
पूर्णिया. शॉक्ड करने वाली यह प्रेम कहानी चनका गांव की है। यहां की उपमुखिया रहीं संगीता को गांव के ही पप्पू यादव से प्यार हो गया। जब घरवाले इनकी शादी को राजी नहीं हुए, तो दोनों ने भागकर 31 जनवरी 2008 को लवमैरिज कर ली। यह प्यार की कहानी कुछ सालों तक तो एकदम मस्त चली, लेकिन कहानी में मोड़ आया घर में दूर के रिश्तेदार यानी देवर ललन के आने से। ललन 2016 में संगीता के संपर्क में आया। ललन कॉम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी के सिलसिल में पूर्णिया की हाउसिंग कॉलोनी में आकर रहने लगा था। संगीता प्रभात कॉलोनी में रहती थी। ललन का उसके घर पर आना-जाना शुरू हो गया।
और फिर ऐसे रची साजिश..
संगीता ललन के प्यार में इतनी पागल हुई कि उसने फर्जी नामों से दो सिम ले रखे थे। एक सिम वो खुद यूज करती थी, जबकि दूसरी ललन को दे रखी थी। समय-समय पर दोनों सिम की अदला-बदली भी कर लेते थे। इस बीच ललन कुछ क्रिमिनल्स के संपर्क में आ गया। वो कुछ अपराधों में भी लिप्त पाया गया। अगस्त 2018 में उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया था। यहीं ललन की मुंगेर के एक शूटर संतोष चौधरी से मुलाकात हुई। फरवरी 2019 में ललन जेल से बाहर आया। तब संगीता के कहने पर उसने पप्पू को रास्ते से हटाने की साजिश रची। दोनों ने शूटर को हत्या की सुपारी दी।
ऐसे हुआ खुलासा
30 अगस्त को ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान ललन यादव और शूटर संतोष चौधरी के पास से पुलिस को दो पिस्टल और पांच कारतूस मिले। जब दोनों से कड़ी पूछताछ हुई, तो उन्होंने पप्पू की हत्या की बात कबूली। संतोष को दोनों ने 5 लाख में पप्पू की हत्या की सुपारी दी थी। अपने पिता को खोने और मां को जेल जाते देख उनके दोनों मासूम बच्चे-बेटा और बेटी मायूस हैं। उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि पापा को मां ने क्यों मारा?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।