रहस्यमय बीमारी की चपेट में बिहार के इस जिले के बच्चे, 2 की मौत 9 बच्चों की हालत गंभीर, मचा हड़कंप

बिहार के भोजपुर में एक रहस्यमय बीमारी से हड़कंप मच गया है। इस अज्ञात बीमारी से अब तक 2 बच्चों की मौत हो गई है, वहीं 9 बच्चे अभी भी बीमार हैं। सभी बीमार बच्चों की उम्र 1 से 2 साल के बीच बताई जा रही है। हालांकि, डॉक्टर इसे खसरा करार दे रहे हैं। 

भोजपुर(Bihar). बिहार के भोजपुर में एक रहस्यमय बीमारी से हड़कंप मच गया है। इस अज्ञात बीमारी से अब तक 2 बच्चों की मौत हो गई है, वहीं 9 बच्चे अभी भी बीमार हैं। सभी बीमार बच्चों की उम्र 1 से 2 साल के बीच बताई जा रही है। हालांकि, डॉक्टर इसे खसरा करार दे रहे हैं। लेकिन अभी भी डाक्टरों की टीम कई बच्चों में दिख रहे लक्षणों की जांच में लगी है। सूत्रों की मानें तो अभी तक इस बीमारी के बारे में पता नहीं लगाया जा सका है।

चरपोखरी के नगरी स्थित दलित टोला में पिछले पांच दिनों से फैली इस बीमारी की सूचना मिलते ही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में डाक्टरों की एक पूरी टीम टोले में मेडिकल कैम्प लगाकर बीमार बच्चों के उपचार में लगी है। भोजपुर सिविल सर्जन के निर्देश पर बीमार बच्चों के इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के मेडिकल वार्ड में 8 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं जहां एक बच्चे का इलाज भी चल रहा है। डाक्टरों के मुताबिक, सभी बच्चे मिजिल्स आउटब्रेक नामक बीमारी से ग्रसित हैं जिसे आम तौर पर लोग बड़ी माता या छोटी माता कहते हैं। 

Latest Videos

झाडफूंक के चक्कर में गई दो बच्चों की जान 
डॉक्टरों के मुताबिक, बीमार बच्चों के घरवालों ने जागरूकता के अभाव में डाक्टरों से संपर्क न करते हुए झाड़-फूंक से इलाज करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से दो बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल नगरी दलित टोले में मौजूद प्रत्येक घर मे स्वास्थ्य विभाग की टीम घूम-घूमकर सभी बच्चों के इलाज में जुटी है। 

पहले बच्चे ने छोड़ दिया खाना-पीना, फिर अचानक बिगड़ गई हालत 
सदर अस्पताल अपने बीमार बच्चे को लेकर पहुंचे नगरी दलित टोले के निवासी अशोक बिंद की पत्नी रेशमी देवी ने बताया कि पूरे टोले में इस बीमारी के होने पर उनके बच्चे ने खाना-पीना छोड़ दिया और उसकी हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद वो अपने बच्चे को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे हैं। फिलहाल इस बीमारी के फैलने के बाद से ही नगरी दलित टोले के लोग खासे परेशान हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी