
पटना। 1 मार्च 2021 से कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण सोमवार से शुरु हुआ। सुबह सवेरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस चरण में 60 साल से अधिक और 45 साल के अधिक उम्र के बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना का टीका लगवाया है।
देखिए वीडियो
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन पर बिहार की जनता को फ्री वैक्सीन देने का वादा किया है। बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि एक मार्च यानी आज से निजी अस्पतालों में लगाई जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन का पूरा खर्च उठाएगी। बता दें कि चुनाव के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो बिहार के हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना का टीका दिया जाएगा।आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक डोज की कीमत अधिकतम 250 रुपए रखी है। बिहार में लोगों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।