CM Nitish ने अपने जन्मदिन पर बिहार की जनता को दिया बड़ा तोहफा, नहीं देना होगा कोरोना वैक्सीन का पैसा

बिहार में टीकाकरण के दूसरे चरण में देश के निजी अस्पतालों में 60 साल से ज्यादा और गंभीर रोगों से ग्रसित 45 साल के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने प्रत्येक डोज की कीमत अधिकतम 250 रुपए रखी है। बिहार में लोगों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2021 7:39 AM IST / Updated: Mar 01 2021, 02:02 PM IST

पटना (Bihar) । सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को मुफ्त में कोरोना वायरस की वैक्सीन देने का वादा सोमवार को अपने जन्मदिन पर पूरा कर दिया। बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि एक मार्च यानी आज से निजी अस्पतालों में लगाई जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन का पूरा खर्च उठाएगी। बता दें कि चुनाव के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो बिहार के हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना का टीका दिया जाएगा।

250 रुपए की है दवा
बिहार में टीकाकरण के दूसरे चरण में देश के निजी अस्पतालों में 60 साल से ज्यादा और गंभीर रोगों से ग्रसित 45 साल के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने प्रत्येक डोज की कीमत अधिकतम 250 रुपए रखी है। बिहार में लोगों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना है।

नीतीश ने भी लगवाया कोरोना का टीका
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वैक्सीन का डोज अपने जन्मदिन पर लगवाया। वो दोपहर एक बजे आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे थे। जहां पर टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही वे खुद भी टीका लगवाए।


CM Nitish Kumar को मुन्ना बुलाते थे घरवाले, इंजीनियरिंग के बाद की इंटरकास्ट मैरिज, जानिए उनसे जुड़ी 16 खास बातें

Share this article
click me!