नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, जेपी सेतु के पुल से टकराया CM का स्टीमर, बाल-बाल बचे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक हादसे में बाल-बाल बच गए। वे गंगा नदी में स्टीमर से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उनका स्टीमर जेपी सेतु के पुल से टकरा गया और झटके के साथ बंद हो गया। 

Ujjwal Singh | Published : Oct 15, 2022 8:42 AM IST / Updated: Oct 15 2022, 02:45 PM IST

पटना(Bihar). बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक हादसे में बाल-बाल बच गए। वे गंगा नदी में स्टीमर से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उनका स्टीमर जेपी सेतु के पुल से टकरा गया और झटके के साथ बंद हो गया। झटका इतना तेज था कि स्टीमर पर मौजूद सीएम समेत सभी लोग लड़खड़ा गए। हादसे के वक्त नीतीश कुमार स्टीमर पर खड़े थे। वे भी झटका लगते ही लड़खड़ा गए लेकिन उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। इस हादसे में नीतीश कुमार बाल-बाल बच गए। दूसरे बोट के जरिए उन्होंने आगे का निरीक्षण पूरा किया। फिलहाल वे सीएम आवास लौट चुके हैं। 

जानकारी के मुताबिक पटना के नासरीगंज घाट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ घाटों के निरीक्षण के लिए निकले थे। नासरीगंज से थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर उनका स्टीमर तेज झटके के साथ रुक गया। बताया जा रहा है कि स्टीमर झटके के साथ जेपी सेतु के पुल के पिलर से टकरा गया था, हांलाकि पटना के डीएम ने ऐसी किसी घटना को सिरे से खारिज किया। उनका कहना था कि तकनीकी खराबी के कारण स्टीमर झटके के साथ बंद हो गया था। घटना के वक्त मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग समेत कई विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। स्टीमर का संतुलन बिगड़ते ही मोटर बोट से चल रहे सुरक्षाकर्मी तुरंत स्टीमर के पास पहुंच गए। तुरंत दूसरे स्टीमर का इंतजाम किया गया और नीतीश कुमार पटना सिटी की तरफ घाटों के निरीक्षण के लिए आगे बढ़े। 

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल