पटना में भीषण ठंड और शीतलहर का कहर जारी, राजधानी में सभी स्कूल 31 दिसंबर तक के लिए बंद

Published : Dec 27, 2022, 12:08 PM IST
पटना में भीषण ठंड और शीतलहर का कहर जारी, राजधानी में सभी स्कूल 31 दिसंबर तक के लिए बंद

सार

बिहार में भीषण ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है। राजधानी पटना में भीषण ठंड के चलते आठवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। डीएम पटना चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

पटना(Bihar). बिहार में भीषण ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है। राजधानी पटना में भीषण ठंड के चलते आठवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। डीएम पटना चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक आज से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि 10वीं, 12वीं या उससे ऊपर के बच्चों को इस आदेश से राहत नहीं मिली है। 

बता दें कि 2 दिन पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए यह आदेश जारी किया था कि शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अपने जिले में स्कूल बंद करने का खुद ही फैसला लें। इस निर्देश के बाद पटना में स्कूलों को बंद करने का निर्देश डीएम द्वारा जारी किया गया, जिसके बाद बारी-बारी से कई जिलों में जिलाधिकारियों ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। 

बच्चों की छुट्टी शिक्षकों को आना होगा स्कूल 
सरकारी निर्देशों के बाद बच्चों को जहां स्कूल से छुट्टी दी गई है तो वहीं स्कूल के शिक्षकों और कर्मियों को स्कूल आना अनिवार्य होगा, पठन-पाठन के बजाय बाकि अन्य कार्यों का निपटारा शिक्षक और कर्मी करेंगे। मौसम में बदलाव की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़े इसको लेकर स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया। अब स्कूली बच्चे नए साल की शुरुआत से ही स्कूल जा सकेंगे।

और कहर बरपाएगी ठंड- मौसम विभाग 
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 1-2 दिन में पारा और गिरेगा। बताया जा रहा है कि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट होने की संभावना है। इसके साथ ही विजिबिलिटी भी 80 से 100 मीटर के बीच बनी रहेगी और आकाश में घने कोहरे छाए रहने का पूर्वानुमान है। ठंड में मरीजों में भी इजाफा होने लगा है और डॉक्टर लगातार लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं साथ ही मॉर्निंग वाक से बचने की सलाह दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें...

होने वाले पति के साथ किराए के मकान में रहती थी युवती, देर रात मिलने पहुंचा प्रेमी, सुबह फंदे से लटकती मिली लाश

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी