बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, एक दिन पहले शहर में घूमकर सीएम नीतीश कुमार ने लिया था जायजा

हाईकोर्ट ने भी सोमवार को बिहार सरकार से पूछा कि राज्‍य में पूर्ण लॉकडाउन कब लगाया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने सोमवार की दोपहर बेली रोड, दानापुर, दीघा, गांधी मैदान, डाकबंगला, कंकड़बाग, करबिगहिया, मीठापुर सब्जी मंडी व अन्य इलाकों का जायजा लिया था। पिछली बार भी आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के पूर्व उन्होंने स्वयं शहर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लेकर सख्ती बढ़ाए जाने का निर्णय लिया था।

पटना (Bihar) । कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ट्टीट कर जानकारी दिया है कि 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है।  बता दें कि रोज 13 से 15 हजार तक नए मरीज मिल रहे हैं। सीएम ने सोमवार को राज्य में कोविड की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक की थी। इस क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशासन और पुलिस कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराए। उच्चस्तरीय बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयं शहर का जायजा लिया। 

खुद शहर में घूमकर सीएम ने लिया जायजा
हाईकोर्ट ने भी सोमवार को बिहार सरकार से पूछा कि राज्‍य में पूर्ण लॉकडाउन कब लगाया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने सोमवार की दोपहर बेली रोड, दानापुर, दीघा, गांधी मैदान, डाकबंगला, कंकड़बाग, करबिगहिया, मीठापुर सब्जी मंडी व अन्य इलाकों का जायजा लिया था। पिछली बार भी आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के पूर्व उन्होंने स्वयं शहर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लेकर सख्ती बढ़ाए जाने का निर्णय लिया था।

Latest Videos

 

 

माइकिंग से लोगों को सतर्क करने को कहा
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों पर पुलिस नजर रखे, ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। माइकिंग से गांव-गांव तक कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सतर्क और सजग करने के लिए निरंतर अभियान चलाएं। माइकिंग के दौरान अगल-बदल के गांव और मोहल्ले में कोरोना संक्रमितों की संख्या को बताएं। 

मंत्रियों को सौपी गई हैं जिलेवार जिम्मेदारी
विजय कुमार चौधरी- नालंदा, शेखपुरा
विजेंद्र प्रसाद यादव- पूर्णिया, किशनगंज
अशोक चौधरी- रोहतास, जमुई
सीता कुमारी- लखीसराय
संतोष कुमार सुमन- जहानाबाद
मुकेश सहनी- मुजफ्फरपुर
मंगल पांडेय- भोजपुर, बक्सर
अमरेंद्र प्रताप सिंह- गोपालगंज, अरवल
रामप्रीत पासवान- कैमूर
जिवेश कुमार- सहरसा
राम सूरत कुमार- भागलपुर
सैयद शाहनवाज हुसैन- गया
श्रवन कुमार- समस्तीपुर
मदन सहनी- खगड़िया
प्रमोद कुमार- कटिहार
संजय कुमार झा- सुपौल, मधेपुरा
लेसी सिंह- मधुबनी
सम्राट चौधरी- दरभंगा
नीरज कुमार सिंह- नवादा
सुभाष सिंह- शिवहर
नितिन नवीन- पश्चिमी चंपारण
सुमित कुमार सिंह- सारण
सुनील कुमार- पूर्वी चंपारण
नारायण प्रसाद- सीवान
जयंत राज- वैशाली
आलोक रंजन- अररिया
जमा खान- सीतामढ़ी
जनक राम- औरंगाबाद

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह