कोरोना: पटना के खाजपुरा में एक साथ सामने आए 7 नए मामले, प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह से किया सील

Published : Apr 23, 2020, 04:15 PM IST
कोरोना: पटना के खाजपुरा में एक साथ सामने आए 7 नए मामले, प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह से किया सील

सार

खाजपुरा से एक साथ 7 मामले मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को बैरिकेट कर दिया है। इस दौरान किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाके में सैंपल जांच कर रही है।

पटना. कोरोना वायरस तेजी से अब राजधानी पटना में पैर पसारता जा रहा है। बुधवार को 17 नए कोरोना पीड़ितों की पहचान होने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 126 से 143 हो गई है। जिसमें से अकेले 7 मामले राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके से सामने आया है। जिसके बाद खाजपुरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

प्रशासन ने पूरे इलाके को किया बैरिकेट

खाजपुरा से एक साथ 7 मामले मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को बैरिकेट कर दिया है। इस दौरान किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाके में सैंपल जांच कर रही है। इसके आलावा खाजपुरा से सटे इलाके राजा बाजार और जगदेव पथ पर भी पुलिस की कड़ी चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि कोई व्यक्ति बिना किसी काम के बाहर ना निकल सके।

बुधवार को स्वास्थ विभाग ने जारी की 4 रिपोर्ट

बुधवार को जारी पहली रिपोर्ट में पांच कोरोना पीड़ितों की पुष्टि हुई थी। उनमें तीन खाजपुरा निवासी और एक बिहारशरीफ को रहने वाली महिला और एक पूर्वी चंपारण के रहने वाले शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं दूसरी रिपोर्ट में फिर से 5 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें भी खाजपुरा के तीन, जगदेवपथ से एक ओर एक बख्तयारपुर के रहने वाले शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई।

तीसरी रिपोर्ट में 5 अन्य नए मरीजों की पुष्टि हुई। जिसमें भागलपुर के 3, नवगछिया से एक और एक बांका जिले के रहने वाले पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं देर रात आई चौथी रिपोर्ट में बिहारशरीफ के रहने वाले दो लोगों वायरस से पीड़ित पाये गए।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र