बिहार में बढ़ता ही जा रहा कोरोना के मरीजों का आंकड़ा, 5 और मरीज मिले; एक जमाती ने 23 को किया बीमार

बिहार में कोरोना के पांच नए मरीज आज सुबह से अभी तक मिल चुके हैं। इन पांच मरीजों में चार मुंगेर के जबकि एक रोहतास जिले का है। इन पांचों मरीजों के साथ ही बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 9:16 AM IST

मुंगेर। जमालपुर में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला में आज चार और मरीज शामिल हो गए, इसके अलावा रोहतास जिले में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन पांच मरीजों के साथ ही बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज दोपहर आई सैंपल जांच रिपोर्ट में जमालपुर सदर बाजार की तीन वृद्ध महिला समेत कुल चार लोगों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में तीन महिला की उम्र 60 वर्ष, 61 वर्ष और 68 वर्ष है वहीं एक पुरुष की उम्र 30 वर्ष है।
 
जमालपुर के सदर बाजार में फैला संक्रमण

मुंगेर में आज मिले चार पॉजिटिव मरीजों के साथ ही मुंगेर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। जिसमें से 24 मरीज जमालपुर के हैं। 23 मरीज 60 वर्षीय तब्लीगी जमात के वृद्ध सदस्य के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आज की रिपोर्ट में संक्रमित तीन महिला समेत चार मरीज जमालपुर में सदर बाजार के सदर बाजार इलाके के रहने वाले हैं। यह वही मोहल्ला है जहां 15 अप्रैल की जांच रिपोर्ट में एक 60 वर्षीय व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 

पल्स पोलियो की तर्ज पर चल रहा अभियान
उन्होंने बताया कि मुंगेर में संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामले की गंभीरता को देखते हुए पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम अब स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंप दिया गया है। इससे पूर्व यह काम पल्स पोलियो अभियान से जुड़ी टीम कर रही थी। मुंगेर का जमाती बुजुर्ग नालन्दा में आयोजित मरकज में शामिल हुआ था। उसके बाद वो शेखपुरा होते हुए मुंगेर पहुंचा था। इस संक्रमित व्यक्ति के कारण जिले में कोरोना पॉजिटिव की नई श्रृंखला बन गई है, जिसकी चपेट में अबतक कुल 23 लोग आ गए हैं। 

नालंदा और मुंगेर में 31-31 कोरोना मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमण से कुल 17 जिले प्रभावित हैं। इनमें से 31-31 लोगों के संक्रमित होने से मुंगेर और नालंदा कोरोना पॉजिटिव के दो बड़े हॉटस्पॉट बन गए हैं। मुंगेर के कुल संक्रमितों में से छह ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है। इसी तरह नालंदा के कुल पॉजिटिव मरीजों में से दो स्वस्थ हुए हैं। बुधवार को एक-एक मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद संक्रमण प्रभावित जिलों की सूची में पूर्वी चंपारण और बांका भी शामिल हो गए है। वहीं, सीवान में 29 संक्रमितों में से 17 ठीक हो चुके हैं। पटना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जिनमें से पांच स्वस्थ हो चुके हैं।

Share this article
click me!