बिहार; तस्कर ने पुलिस से मांगी दारू बेचने की इजाजत, सब इंस्पेक्टर बोले- शुरू कर दो, Video वायरल

बिहार में 2016 से शराबबंदी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे अपनी सबसे बड़ी कामयाबी बताते फिरते हैं। लेकिन शराबबंदी के बाद भी बिहार में चोरी-छिपे शराब का अवैध धंधा खूब फल-फूल रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2020 9:47 AM IST

गया। कानूनन बिहार में शराबबंदी है। लेकिन हकीकत यह है कि बिहार के हर जिले में फोन पर शराब की होम डिलवरी होती है। इस समय कोरोना से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में पड़ोसी राज्यों से बिहार की सीमा सील की गई है। इस कारण शराब की खेप आने में दिक्कत हो रही है। मगर फिर भी बिहार में शराब का धंधा चल रहा है। हैरत की बात यह है कि जिस पुलिस को शराबबंदी को लागू कराने का जिम्मा है, वहीं इस धंधे को प्रश्रय दे रहा है।

इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शराब का एक तस्कर पुलिस के सब इंस्पेक्टर से बात करता दिख रहा है। वीडियो में तस्कर शराब बेचने की अनुमति मांगता दिख रहा है। जिसपर पुलिस सब इंस्पेक्टर उसे शराब बेचना शुरू करने की बात कहते दिख रहे हैं। 

बिहार के गया जिले का है मामला
मामला बिहार के गया जिले का है।  जहां के विष्णुपद थाना के सब इंसपेक्टर और शराब तस्कर के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सिर्फ तस्कर का ही चेहरा है, लेकिन पुलिस पदाधिकारी के साथ जिस समय वह बात कर रहा था, उसने अपने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर रखा था। स्पीकर ऑन होने से दोनों ओर से हुई बातचीत स्पष्ट है। सब इंस्पेक्टर का नाम केके सिंह बताया जा रहा है। यह वीडियो लॉकडाउन की अवधि का ही है। इधर, इस तरह का वीडियो मिलने के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा ने त्वरित रूप से संज्ञान लिया है और संबंधित पदाधिकारी को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

 

हर महीने पुलिस को दी जाती है निश्चित रकम
इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में शराब का अवैध धंधा पुलिस के शह पर ही होता है। इसके लिए हर महीने पुलिस को एक निश्चित रकम दी जाती है। वायरल वीडियो में दिख रहा शराब तस्कर अपना नाम मंगल बता रहा है। वह यह कहता दिख रहा है कि दारू तो बिक नहीं रहा है, कैसे खाएं, रोजगार मर गया है। आपका महीना लगता है तो पैसा ले लेते हैं। इस पर एसआई यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि इस महीने में दिया है क्या, कहां मांग रहे हैं। फिर तस्कर यह कहता है कि बंदी है न सर। अगले महीने से लिजीएगा। तीन तारीख से शुरू हो रहा है।

अधिकारी पर कार्रवाई का दिया गया निर्देशः एसएसपी
इसके बाद एसआई झुंझलाते हुए यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि बार-बार काहे फोन कर रहा है। अभी नहीं चल रहा है तो नहीं चलेगा। फिर शराब तस्कर यह गुहार लगता दिख रहा है कि थाना वाला को खाली मना कर दिजीए तो कल से खोल दें। जिसपर पहले तो एसआई मना करते हैं। लेकिन फिर से शराब तस्कर के गिड़गिड़ाने पर शुरू कर देने को कहते हैं। वीडियो पर गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि वीडियो मिला है। संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। तस्कर की तलाश की जा रही है।  

प्रतीकात्मक तस्वीर

Share this article
click me!