लॉकडाउन में बैंक रॉबरी, यूं दिनदहाड़े लाखों रुपए लूट कर फरार हुए अपराधी, मचा हड़कंप

Published : Apr 22, 2020, 03:54 PM IST
लॉकडाउन में बैंक रॉबरी, यूं दिनदहाड़े लाखों रुपए लूट कर फरार हुए अपराधी, मचा हड़कंप

सार

लॉकडाउन में अपराध भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। लॉकडाउन में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से लाखों रुपए लूट लिया और कोई कुछ कर न सका।    

मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार की राजधानी कही जाने वाली मुजफ्फरपुर बैंक लूटने वाले अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर है। लॉकडाउन लगने से पहले यहां लूट की कई बड़ी घटनाएं हुई थी। लॉकडाउन के दौरान भी चेहरे पर मास्क लगाकर बैंक में घुसे अपराधियों ने लाखों रुपए की लूट की थी। बैंक लूट के पिछले मामलों में बीते दिनों पुलिस ने एक अपराधी को एनकाउंटर में मार भी गिराया था। लेकिन उसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। थोड़ी देर पहले मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की एक और घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 

बैंक ऑफ इंडिया से 13 लाख लूट हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार आज हुई बैंक लूट की ये घटना मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में आने वाले भगवानपुर में हुई है। बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा में ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अपराधी अपने साथ 13 लाख रुपए लूट कर ले गए। बैंक लूट की जानकारी मिलते ही भगवानपुर पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस के वरीय अधिकारी बैंक पहुंच चुके हैं। बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान की जा रही है। 

बैंक में कम थी भीड़
बताया जाता है कि लॉकडाउन के कारण बैंक में भीड़ कम थी। इसी बीच बाइक सवार कुछ अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में आए। ब्रॉच में प्रवेश करते ही अपराधियों ने हथियार के दम पर कर्मियों को बंधक बना लिया और पैसे लूटने लगे। इस दौरान विरोध करने पर बैंक के कुछ कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। लूटने के बाद अपराधी फरार हो गए। बता दें कि बीते दिनों जब नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के मुजफ्फरपुर में समीक्षा बैठक कर रहे थे तभी शहर के कच्ची पक्की चौक पर एटीएम में पैसा डालने वाले कैश वैन को निशाना बनाया गया था। अपराधियों ने तब 24 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। इसके अलावा गोबरसही और अहियापुर में भी बैंक लूट की घटनाएं बीते दिनों घट चुकी है।     

प्रतीकात्मक तस्वीर

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र