कोरोना: पटना के खाजपुरा में एक साथ सामने आए 7 नए मामले, प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह से किया सील

खाजपुरा से एक साथ 7 मामले मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को बैरिकेट कर दिया है। इस दौरान किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाके में सैंपल जांच कर रही है।

पटना. कोरोना वायरस तेजी से अब राजधानी पटना में पैर पसारता जा रहा है। बुधवार को 17 नए कोरोना पीड़ितों की पहचान होने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 126 से 143 हो गई है। जिसमें से अकेले 7 मामले राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके से सामने आया है। जिसके बाद खाजपुरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

प्रशासन ने पूरे इलाके को किया बैरिकेट

Latest Videos

खाजपुरा से एक साथ 7 मामले मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को बैरिकेट कर दिया है। इस दौरान किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाके में सैंपल जांच कर रही है। इसके आलावा खाजपुरा से सटे इलाके राजा बाजार और जगदेव पथ पर भी पुलिस की कड़ी चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि कोई व्यक्ति बिना किसी काम के बाहर ना निकल सके।

बुधवार को स्वास्थ विभाग ने जारी की 4 रिपोर्ट

बुधवार को जारी पहली रिपोर्ट में पांच कोरोना पीड़ितों की पुष्टि हुई थी। उनमें तीन खाजपुरा निवासी और एक बिहारशरीफ को रहने वाली महिला और एक पूर्वी चंपारण के रहने वाले शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं दूसरी रिपोर्ट में फिर से 5 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें भी खाजपुरा के तीन, जगदेवपथ से एक ओर एक बख्तयारपुर के रहने वाले शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई।

तीसरी रिपोर्ट में 5 अन्य नए मरीजों की पुष्टि हुई। जिसमें भागलपुर के 3, नवगछिया से एक और एक बांका जिले के रहने वाले पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं देर रात आई चौथी रिपोर्ट में बिहारशरीफ के रहने वाले दो लोगों वायरस से पीड़ित पाये गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी