भागलपुर डीएम, डीडीसी और एडीएम के बाद अब कमिश्नर भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं। रिपोर्ट आने के बाद से वह होम क्वारंटाइम हैं। बताया जा रहा है कि वह इलाज के लिए पटना जा सकती हैं।
पटना (Bihar() । लखीसराय के भाजपा विधायक व राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,300 हो गई।
चार दिन पहले दिया था ये जानकारी
चार दिनों पहले मंत्री के स्कार्ट चालक, निजी सहायक सहित चार लोग भी संक्रमित पाए गए थे। इस बात की जानकारी खुद मंत्री ने उस समय ट्विटर के जरिए जानकारी दी थी। साथ ही लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की थी।
वीडियो जारी कर कही थी ये बातें
बुधवार को मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक वीडियो जारी करते हुए क्षेत्र की जनता से मार्मिक अपील की थी। लोगों को कोरोना से बचाव के संदेश दिए। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन यह बीमारी हर किसी को होना तय है। चाहे वह दो दिन बाद हो, दो माह बाद हो या फिर दो साल में। यह बीमारी 2021 तक रहेगी और वर्तमान समय में इस बीमारी को लेकर किसी के पास जवाब नहीं है। इसलिए सभी सुरक्षित रहें और अपने परिवार की अच्छे से देखभाल करें।
भागलपुर में DM, DDC, ADM के बाद अब कमिश्नर भी कोरोना पॉजिटिव
भागलपुर डीएम, डीडीसी और एडीएम के बाद अब कमिश्नर भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं। रिपोर्ट आने के बाद से वह होम क्वारंटाइम हैं। बताया जा रहा है कि वह इलाज के लिए पटना जा सकती हैं। भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद और कई अधिकारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। जिलाधिकारी ने संक्रमित होने क बाद अपना प्रभार एडीएम राजेश राजा को दिया। वे भी कोरोना से संक्रमित हो गए। इसके बाद डीडीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस कारण यहां बड़ी चेन बन गई है। जिलाधिकारी का इलाज पटना में हो रहा है।