
पटना। एम्स से आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज को डॉक्टरों ने फिट घोषित करते हुए डिस्चार्ज किया। फुलवारीशरीफ निवासी राहुल नामक युवक स्कॉटलैंड में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रहा था। मार्च के पहले सप्ताह में बिहार लौटने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी थी। सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ महसूस होने पर उसे एम्स में एडमिट किया गया था।
टेस्ट रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके बाद 20 मार्च से 1 अप्रैल तक लगातार उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया गया था। आज दूसरी बार राहुल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
14 दिनों तक अभी होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह
डॉक्टरों ने राहुल को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। राहुल को एंबुलेंस से उसके घर पहुंचाया गया। कोरोना पर जीत हासिल करने के बाद राहुल ने उत्साहित लहजे में कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। संयम और डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए इसे हराया जा सकता है।
राहुल को स्वस्थ घर भेजने से एनएमसीएच के डॉक्टर भी खासे उत्साहित नजर आए। राहुल ने कोरोना पीड़ित लोगों से डॉक्टरी सलाह को मनाने और धैर्य व संयम के साथ इलाज कराने की अपील की।
राहुल से पहले अनिथा ने दिया था कोरोना को मात
उल्लेखनीय हो कि राहुल को पटना एम्स में 20 मार्च को एडमिट किया गया था। 21 को हुए कोरोना टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद 22 मार्च को राहुल को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा था। बीते चार-पांच दिनों में राहुल की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ। दो दिन पूर्व उसका फिर से टेस्ट किया गया था, जो निगेटिव मिला था। राहुल से पहले पटन एम्स ने मूल रूप से केरल निवासी अनिथा गौतम नामक महिला मरीज को फिट कर अस्पताल से छुट्टी दी थी। कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच राहुल और अनिथा उम्मीद की किरण बनकर उभरी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।