तड़प-तड़पकर मर गया शख्स, कोरोना के खौफ में किसी ने नहीं की मदद, अब लाश का होगा टेस्ट

Published : May 14, 2020, 08:22 PM IST
तड़प-तड़पकर मर गया शख्स, कोरोना के खौफ में किसी ने नहीं की मदद, अब लाश का होगा टेस्ट

सार

कोरोना के मरीजों के साथ-साथ लोगों में कोरोना को लेकर डर भी बढ़ रहा है। इसकी एक बानगी बिहार के छपरा में देखने को मिली। एक अंजान शख्स तड़प-तड़पकर मर गया। लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।  

छपरा। बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही लोगों में इस बीमारी का खौफ भी बढ़ता जा रहा है। प्रवासी मजदूरों से राज्य में कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है। कोरोना से डर का एक मामला राज्य के छपरा जिले में दिखा, जहां तड़प-तड़पकर एक शख्स की मौत हो गई। लेकिन कोई भी उसकी मदद करने नहीं आया। 

सांस लेने में थी तकलीफ
तड़प रहे शख्स को सांस लेने में तकलीफ थी। वह काफी देर तक जमीन पर लोटता रहा। स्थानीय लोग इस माजरे को देखते रहे। लेकिन कोरोना के डर से कोई उसकी मदद को नहीं आगे नहीं बढ़ा। थोड़ी देर तक तड़पने के बाद शख्स की वहीं मौत हो गई। मौत के बाद आस-पास के इलाके में दशहत फैल गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कोरोना के संदिग्ध मरीजों को लाने-ले जाने वाले एंबुलेंस से उस शख्स की डेडबॉडी को अस्पताल ले जाया गया। 

शव का लिया गया सैंपल 
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएस ने उक्त व्यक्ति के शव से सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट का निर्देश दिया। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने संभावना जताई कि इस रास्ते से होकर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आते-जाते हैं। ऐसे में मृतक भी कोई प्रवासी मजदूर हो सकता है। 

बताया जा रहा है कि मृतक को तेज बुखार के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ थी। उसकी मौत के कारण की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। कोरोना टेस्ट और पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण की जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल इस घटना से इलाके में खौफ का माहौल है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA