सोचा नहीं था ऐसे भी दिन आएंगे, जब भूख लगी तो कूड़े में पड़ी जूठन इकट्ठा कर खाने लगा मजदूर

यह तस्वीर आरा के महादेवा रोड की है। जहां एक युवक नाली के पास पड़े कूड़े से एक पत्तल उठाकर उससे जूठन उठाकर खा रहा है। उसे भूख के सामने यह भी पता नहीं चला कि यह खाना किसी नाली के पास पड़ा हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 1:47 PM IST

आरा (बिहार). कोरोना के कॉल में सामने आ रहीं मार्मिक तस्वीरों को देखना दर्द पैदा करता है, लेकिन सच्चाई यही है। लॉकडाउन में मजूदरों की जिंदगी ठहर सी गई है। वह आज दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं। इस मुश्किल घड़ी में ऐसी ही एक तस्वीर बिहार से सामने आई है जो भूख की विवशता दिखा रही है।

भूख लगी तो नाली में पड़ी जूठन खाने लगा मजदूर
दरअसल, यह तस्वीर आरा के महादेवा रोड की है। जहां एक युवक नाली के पास पड़े कूड़े से एक पत्तल उठाकर उससे जूठन उठाकर खा रहा है। उसे भूख के सामने यह भी पता नहीं चला कि यह खाना किसी नाली के पास पड़ा हुआ है।

भूख की विवशता कुछ भी करा रही
लॉकडाउन में गरीबों पर जैसे आफत आ गई है, उनकी जिंदगी मानों ठहर सी गई है। वहीं लाखों मजदूरों की रोटी पर जब आफत टूटा तो वह नंगे पैर हजारों किलोमीटर दूर अपने गांव के लिए पैदल निकल पड़े हैं।

Share this article
click me!