पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा की बेटी ने दूसरी जाति के लड़के से शादी की थी। इसी बात को लेकर सुरेन्द्र शर्मा नाराज थे और बेटी के हत्या के लिए प्लानिंग कर रहे थे।
पटना. बिहार के सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पूर्व विधायक ने अपनी ही बेटी की हत्या के लिए साजिश रचने का आरोपी है। उन्होंने बेटी की हत्या के लिए किलर को 20 लाख रुपए में सुपारी दी थी। फिलहाल पुलिस ने सुपारी किलर समेत दोनों को अरेस्ट कर मामले की पूछताछ कर रही है। किलर ने बेटी पर जानलेवा हमला भी किया था हालांकि वो बाल-बाल बच गई। लेकिन पूर्व विधायक, बेटी की हत्या क्यों करवाना चाहते थे इसकी वजह हैरान कर देने वाली है।
लव मैरिज से थे नाराज
पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा की बेटी ने दूसरी जाति के लड़के से शादी की थी। इसी बात को लेकर सुरेन्द्र शर्मा नाराज थे और बेटी के हत्या के लिए प्लानिंग कर रहे थे। बेटी पटना में रहने वाले दूसरे जाति के लड़के से प्यार करती थी और पिछले साल उसने पिता की मर्जी के खिलाफ उस लड़के से शादी कर ली। जिस कारण से उसके पिता नाराज थे। पिता अपनी बेटी के फैसले से नाराज थे और इसी कारण से बेटी की हत्या करवाना चाहते थे।
दुकान पर हुआ हमला
पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक की बेटी पटना के बोरिंग रोड में अपने पति के साथ रहती है। वहीं, उसकी एक शॉप है। 1 जुलाई को सुपारी किलर ने बेटी की शॉप पर पहुंचकर उस पर जानलेवा हमला किया लेकिन वो बच गई। जिसके बाद किलर वहां से फरार हो गया।
किलर के खिलाफ कई मामले
पूर्व विधायक ने अपनी बेटी के हत्या की सुपारी कुख्यात किलर अभिषेक सिंह को दी थी। अभिषेक सिंह को छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है। बिहार में छोटे सरकार के खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं और पुलिस उसे अरेस्ट करने के लिए लंबे समय से प्लानिंग कर रही थी।
इसे भी पढ़ें- पटना में बवाल के बीच सामने आई बेहद बेबसी की तस्वीर, किसी को घर छोड़ना पड़ा तो कोई रोता-बिलखता दिखा