
दरभंगा : बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में एक ईंट के विवाद में भतीजे ने अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर मोहल्ला का है। यहां कि रहने वाली विभा देवी का उसके भतीजे रवि कुमार से जरा सी बात पर झगड़ा हुआ। इससे नाराज भतीजे ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर वहां से भाग निकला। सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी की मां और एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
ईंट के लेनदेन में विवाद
आसपास के लोगों के मुताबिक आरोपी रवि कुमार की छोटी चाची विभा देवी का उसकी बड़ी चाची से पेड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया। वहां ईंट रखनी थी लेकिन आपत्ति के कारण झगड़ा होने लगा। देखते ही देखते गाली-गलौज की नौबत आ गई। आसपास के लोग भी वहां जुट गए। तभी रवि कुमार वहां पहुंच गया और वह गुस्से से तिलमिला उठा। उसने चाकू निकाला और छोटी चारी विभा देवी पर तब तक वार किए जब तक उसकी मौत न हो गई। लोगों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था।
25 से 26 बार हमला
पुलिस के मुताबिक, विवाद ईंट को लेकर हुआ था। हत्यारा भतीजा इस हमले के बाद वहां रुका नहीं और फरार हो गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम कुछ ही समय में गांव पहुंच गई। जहां आरोपी रवि की मां समेत 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला पर 25 से 26 बार चाकुओं से हमला किया गया है। शरीर पर इसके निशान पाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-बिहार का खतरनाक जीजा, साली ने मोबाइल नंबर ब्लॉक किया तो कर दी चाकुओं की बौछार, पूरी बॉडी खून से सान दी
इसे भी पढ़ें-लड़की की टांग पर कुरेदकर लिखा था I Hate You, वो सीन देख पुलिस-डॉक्टर भी दंग..पढ़िए बिहार का शॉकिंग केस
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।