
बांका। जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत उपरामा गांव के बहियार में गुरुवार को एक महिला की क्षत-विक्षत अर्द्ध नग्न लाश मिली। शरीर से उसका एक पैर, एक हाथ सिर गायब था। पुलिस शव की शिनाख्त करने सहित मामले की जांच में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जब उपरामा गांव की एक महिला घास काटने के लिए बहियार पहुंची सरसों के खेत में एक हाथ और एक पैर कटी लाश को देखकर बदहवास होकर सीधे गांव की ओर दौड़ते हुए पहुंची।
घास काटने वाली महिला ने सबसे पहले देखा
गांव पहुंच कर उक्त महिला ने स्थानीय लोगों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी जाकर लाश को देखा। लाश मिलने की खबर आग की तरह फैली। थोड़ी ही देर में बड़ी भीड़ बहियार में जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रजौन पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्कवायड की टीम को बुलवा कर घटनास्थल का छानबीन किया। हालांकि शुरुआती जांच-पड़ताल में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली।
जांच के बाद होगी आवश्यक कार्रवाईः बांका एसपी
मामले के बारे में बांका के एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉग स्कवायड टीम को मामले की जांच के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। महिला की सिरकटी लाश बरामद हुई है, इतना ही नहीं उसके एक हाथ और पैर भी गायब हैं। ऐसी आशंकी जतायी जा रही है कि महिला की कहीं अन्यत्र हत्या कर लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया होगा। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि महिला के साथ बुरी तरह से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर शव को वहां लाकर फेंक दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।