तेज रफ्तार में आग का गोला बनी चलती कार, चंद पलों में जिंदा जलकर मर गए उसमें बैठे 2 युवक

Published : Nov 23, 2019, 04:30 PM ISTUpdated : Nov 23, 2019, 04:37 PM IST
तेज रफ्तार में आग का गोला बनी चलती कार, चंद पलों में जिंदा जलकर मर गए उसमें बैठे 2 युवक

सार

बिहार में देखते ही देखते एक चलती कार आग का गोला बन गई। आग इतनी भयानक थी कि चालक की जिंदा जलकर मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। इस हादसे में घायल दो अन्य युवकों की हालत अभी गंभीर रुप से नाजुक बनी हुई है।

पटना. बिहार में उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया। जब एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चंद मिनटों में देखते ही देखते एक चलती कार आग का गोला बन गई। आग इतनी भयानक थी कि उसमें बैठक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। दो अन्य युवक की हालत अभी गंभीर रुप से नाजुक बनी हुई है।

धू-धूकर जल गई पूरी कार
दरअसल, ये हादसा शनिवार अल सुबह  पटना-औरंगाबाद गार्ग पर हुआ। जब कार अचानक एक डिवाइड से टकरा गई और इससे पहले कि कार चालक कुछ समझ पाता अचानक लगी आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।  देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। ये घटना अमहरा गोवर्धन बाबा के समीप की है।

कार में सवार थे चार लोग
 कार में बैठे अन्य तीन लोग किसी तरह अपने आप को बचाकर बाहर निकले। इस हादसे में घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए स्‍थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक अन्य की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी तक जानकारी के अनुसार कार में ड्राइवर समेत कुल चार लोग सवार थे। ये सभी एक बारात में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी