बिहार में अपराधी बेखौफ, JDU के पूर्व विधायक का दामाद था डॉक्टर, दिनदहाड़े गोलियों से भूना

Published : Mar 05, 2020, 01:25 PM IST
बिहार में अपराधी बेखौफ, JDU के पूर्व विधायक का दामाद था डॉक्टर, दिनदहाड़े गोलियों से भूना

सार

बिहार में क्राइम का ग्राफ लगतार बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े किसी भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नालंदा जिले का है, जहां जदयू के पूर्व विधायक के डॉक्टर दामाद को दिनदहाड़े गोलियों के भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया।   

नालंदा। बेखौफ अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है, इसकी एक बानगी आज जिले के रहुई के मुस्तफापुर से सामने आई। यहां गुरुवार की सुबह अस्पताल के निकले डॉक्टर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृत डॉक्टर की पहचान नूरसराय प्रखंड के नेसरा  निवासी डॉ. प्रियरंजन कुमार प्रियदर्शी के रूप में हुई हैं। डॉ. प्रियरंजन गोखुलपुर मठ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। गुरुवार को वो ऑफिस जाने के लिए अपनी बाइक से निकले थे। रास्ते में ही रहुई के मुस्तफापुरे के पास अज्ञात अपराधियों ने उनको घेर कर सीने में चार गोलियां उतार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील के भगीन दामाद थे डॉक्टर
उल्लेखनीय हो कि मृत डॉक्टर प्रियरंज जदयू के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील के भगीन दामाद थे। गोलीबारी की आवाज सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने जमीन पर पड़े डॉक्टर के शव को देखा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में केकर रहुई थाने पहुंची। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। 

क्यों की गई हत्या, पुलिस कर रही है छानबीन
इस घटना की सूचना पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी छानबीन के लिए घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर डॉक्टर की हत्या से उनके परिवार में कोहराम मचा है। इस घटना को किसने अंजाम दिया, डॉक्टर की हत्या क्यों की गई, इन सब सवालों का जवाब अभी नहीं मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के कारणों का खुलासा होने के बाद ही डॉक्टर को गोली मारने के राज पर से पर्दा उठेगा। दूसरी ओर दिनदहाड़े हुई इस घटना से आस-पास के लोगों में दहशत है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?
विवादों में नीतीश कुमार: कभी खींचा महिला का हिजाब-कभी टोपी से इनकार, पुराने बयान भी अब चर्चा में