लालू के घरेलू ड्रामे में फंसा ड्राइवर, दो दिनों से गाड़ी के अंदर ही बिता रहा रात

राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के घर में इन दिनों जमकर ड्रामा चल रहा है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या का सामान दो दिन पहले उसके मायके भिजवा दिया था, पर ऐश्वर्या के माता-पिता इस सामान को लेने से इंकार कर रहे हैं

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 5:27 PM IST / Updated: Dec 28 2019, 11:35 PM IST

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के घर में इन दिनों जमकर ड्रामा चल रहा है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या का सामान दो दिन पहले उसके मायके भिजवा दिया था, पर ऐश्वर्या के माता-पिता इस सामान को लेने से इंकार कर रहे हैं, जिसके कारण सामान दो दिनों से गाड़ियों में ही रखा है। गाड़ी के ड्राइवरों को समझ नहीं आ रहा कि सामान का क्या करें। गाड़ी के मालिक ने अब कोर्ट जाकर इस मामले से निपटने की तैयारी कर ली है।

गाड़ी का ड्राइवर पिछले 2 दिनों से कड़ाके की ठंड में ऐश्वर्या का सामान लेकर उनके घर के बाहर खड़ा है, पर कोई भी सामान लेने को तैयार ही नहीं है। इस वजह से यह ड्राइवर दो दिनों से ठंड में गाड़ी के अंदर ही सोने के लिए मजबूर है।  

श्राद्धकर्म में भी नहीं जा पा रहा ड्राइवर
गाड़ी के ड्राइवर का कहना है "मेरी दादी का देहांत हो गया है। 31 दिसम्बर को श्राद्धकर्म है पर तैयारी नहीं हो पाई है। गाड़ी में ही श्राद्ध के कार्ड रखे हुए हैं पर बांटने नहीं जा पा रहे हैं। गाड़ी छोड़कर जाने में भी डर लग रहा है, कहीं कोई सामान गुम हो गया तो क्या जवाब देंगे?"

हर दिन हो रहा 2 हजार का नुकसान
गाड़ी के मालिक का कहना है कि दो दिनों से उसकी गाड़ी खड़ी है। इसकी वजह से उसे रोजाना 2 हजार रुपये के भाड़े का नुकसान हो रहा है। गाड़ी के मालिक के अनुसार अगर जल्द ही सामान नहीं उतारा गया तो वह कोर्ट में मामले की शिकायत करेगा और लालू के घरवालों से हर्जाना वसूलेगा। 

ऐश्वर्या की मां ने कुछ दिन पहले ही अर्जी लगाकर अपनी बेटी का सामान मांगा था, जिसके बाद राबड़ी देवी ने अपनी बहू का सारा सामान गाड़ी में भरकर वापस भेज दिया। इस पर ऐश्वर्या की मां का कहना है "मैने सिर्फ पासपोर्ट और कागजात देने की बात कही थी। इस सामान के बहाने मुंझे फंसाने की कोशिश हो सकती है।"
 

Share this article
click me!