बिहार में बदमाशों की खौफनाक वारदात...दिनदहाड़े युवती को पेट्रोल छिड़क कर जलाया

Published : Jul 23, 2022, 02:45 PM ISTUpdated : Jul 23, 2022, 02:47 PM IST
बिहार में बदमाशों की खौफनाक वारदात...दिनदहाड़े युवती को पेट्रोल छिड़क कर जलाया

सार

बिहार के पूर्वी चंपारण जिलें में अपराधियों के ऐसे खौफनाक वारदात की खबर सामने आई है, जिससे कि घटना के बाद वहां के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोशभर दिया है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है, कि वो बैखौफ अपराध को अंजाम दे रहे है।

पूर्वी चंपारण (बिहार). बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा मोतीहारी में हुए खौफनाक वारदात से लगाया जा सकता है। बदमाशों ने यहां दिनदहाड़े युवती के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर उसे जला दिया। बता दें कि रक्सौल शहर से सटे हरैया थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क स्थित पेट्रोल पंप के पास 22 वर्षीय युवती को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया। युवती के शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी हैं। घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। 

बंसवारी में धुआं उठता देख लोग जुटे
युवती को जलाने के बाद बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गए। बसवारी में धुआं उठता देख लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखे की सलवार समीज पहनी युवती लगभग जल चुकी थी। तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर हरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी अस्पताल भेज दिया है। हरैया थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के गांव वालों से संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवती की मौत आत्महत्या है या फिर उसकी हत्या की गई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

लोगों में है आक्रोश
लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बाईपास सड़क किनारे एक युवती का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई और अब एक बार फिर इस तरह लड़की का जला हुआ शव बरामद हुआ है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हत्या के बाद युवती को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया है। पर पकड़े जाने के डर से हत्यारे भाग खड़े हुए हैं। 

पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल
रक्सौल शहर में एक ही तरह के 2 घटना सामने आने के बाद। वहां की जनता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है की पुलिस होने के बावजूद अपराधी इन सारी घटनाओं को अंजाम देने में सफल कैसे हो जा रहे हैं।

यह भी पढ़े- बिहार का अनोखा मामलाः प्रदेश की शराबबंदी कानून का शिकार हुआ विदेशी कुत्ता, मालिक ने भी नहीं दिया साथ

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी