
भगलपुर. बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आने-जाने की आवाज आ रही थी। यात्री ट्रेन पकड़ने को दौड़ रहे थे, इसी बीच यात्रियों को ऐसा हृदय विदारक दृश्य दिखाई दिया कि आंखों में आंसू आ गए। हर कोई वहां रुकता और कहता- हे! भगवान, मासूम को यह कौन सी सजा दे दी। दरअसल, सोमवार को एक पांच साल का बच्चा अपनी मां की लाश से लिपटकर सो रहा था। वह बीच-बीच में उठता, कभी मां के सीने से चिपकता था, कभी उसके आंचल में छिप जाता। उसे शायद यह नहीं पता था कि अब उसकी मां इस दुनिया में नहीं रही।
मर चुकी मां को जगाता रहा मासूम
दिल को झकझोर देने वाली यह तस्वीर भागलपुर जक्शन पर देखने को मिली। जहां प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक पिलर से टिकी हुई महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन उसका पांच साल का बेटा मां को बार-बार जगाने की कोशिश कर रहा था। वह कभी मां के चेहरे पर हाथ फेरता तो कभी उसके सिर पर अपना हाथ रखता था। जिस किसी ने ये तस्वीर देखी वह सहम गया। आंखों में आंसू आ गए और मुंह पर हाथ रख बोला- हे! भगवान इस मासूम के साथ ये कैसा न्याय है। कुछ देर बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी जीआरपी को दी।
महिला कौन और कहां से आई यह पता लगा रही पुलिस
पुलिस जांच में सामने आया कि रविवार रात करीब दस बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर महिला की मौत हो चुकी थी। खबर लगते ही सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस पहुंची और शव को सदर हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां सबसे पहले महिला की कोरोना जांच कराई गई। वहीं, बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम लेकर आई। बच्चा कुछ बोल नहीं पा रहा है, इसिलए महिला के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वह कहां की रहने वाली है और कहां जा रही थी, इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है। रेलवे का कहना है कि महिला और बच्चे की हालत देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह भीख मांगती होगी। जांच में पता चला है कि बच्चा कुपोषण का भी शिकार है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।