जींस वाली हाई फाई वाइफ के लिए इंजीनियर ने की तीन शादियां, अब दर-दर भटक रही पहली पत्नी

Published : Jan 01, 2020, 03:18 PM ISTUpdated : Jan 01, 2020, 03:20 PM IST
जींस वाली हाई फाई वाइफ के लिए इंजीनियर ने की तीन शादियां, अब दर-दर भटक रही पहली पत्नी

सार

बिहार महिला आयोग में एक इंजीनियर की पत्नी पति के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि उसके रहते उसके पति ने जींस वाली मॉडर्न बीबी की चाहत में तीन शादियां कर ली। कई वर्षों से उसका पति घर छोड़े है। आयोग ने इंजीनियर के खिलाफ समन जारी किया है।   

पटना। एक इंजीनियर पढ़ा-लिखा और सुलझा हुआ इंसान माना जाता है। लेकिन पटना में एक इंजीनियर की ऐसी करतूत सामने आई है जिसे देख सब हैरान है। सुरेंद्र बिंद नामक युवक जब पढ़ाई कर रहा था तब 2009 परिवार की सहमति से पुनिया नामक लड़की से उसकी शादी कराई गई थी। इंजीनियर की पढ़ाई के दौरान जब भी सुरेंद्र को रुपए-पैसे की जरूरत होती थी, तब उसके ससुराल वाले आगे आकर मदद करते थे। शादी और पढ़ाई पूरी करने के बाद सुरेंद्र को बिहार सरकार में इंजीनियर की नौकरी मिल गई। जिसके बाद उसके हाव-भाव बदल गए। उसने न केवल परिवार बल्कि पत्नी को छोड़ दिया। 

कई वर्षों से घर नहीं जाता था सुरेंद्र
जींस वाली मॉडर्न पत्नी की चाहत में इंजीनियर ने एक छोड़ तीन-तीन शादी की। मामले का खुलासा तब हुआ जब वर्षों तक इंतजार के बाद पहली पत्नी पति की तलाश करते-करते पटना स्थित उसके घर पहुंची। अब पुनिया देवी अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। उसने बिहार महिला आयोग में अपने पति के खिलाफ शिकायत की है। जिसके बाद इंजीनियर के खिलाफ समन भेजा गया है। पुनिया देवी का कहना है कि उसका पति उसे बदसूरत बता कर छोड़ चुका है। पुनिया ने बताया कि सुरेंद्र कई वर्षों से घर नहीं जा रहा था। वह इस उम्मीद में थी कि एक न एक दिन वह घर जरूर आएगा। 

परिवार वाले पहली पत्नी के साथ
दिलचस्प बात यह है कि मामले में इंजीनियर का पूरा परिवार उसकी पहली पत्नी के साथ है। सभी चाहते है कि सुरेंद्र और पुनिया एक साथ रहे। इंजीनियर की चाची मंतिया देवी ने कहा कि हमने ही करवाई थी। उस समय सुरेंद्र पढ़ाई कर रहा था और उसकी पढ़ाई का खर्चा भी पुनिया के घर वाले देते थे। जब वह इंजीनियर बन गया तो उसने इसे छोड़ दिया। पुनिया खुद मजदूरी करके बच्चे को पाल रही हैं। परिजनों ने बताया कि हम लोगों को जानकारी मिली कि सुरेंद्र ने पटना में घर बनवा लिया है। जिसके बाद उसका पता तलाशते हुए पुनिया और उसके बच्चे के साथ यहां पहुंचे। 

महिला आयोग ने भेजा नोटिस
मामले की शिकायत मिलने के बाद बिहार महिला आयोग उक्त इंजीनियर को नोटिस भेजा है। बता दें कि हिंदू विवाह कानून के अनुसार पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना कानूनन जुर्म है। ऐसे में इंजीनियर सुरेंद्र बिंद पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि पहली पत्नी और इंजीनियर के परिजन की चाहत है कि कैसे भी वह समझ जाए और पहले की तरह फिर उनके परिवार में खुशियां आ जाए। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा हिजाब, आहत डॉक्टर नुसरत परवीन ने ठुकरा दी नौकरी!
Bihar Mausam Update Today: बिहार के 3 जिलों में शीतलहर का अलर्ट