बीमारी में पागल जैसी हो गई थी भारत के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की हालत, अब बनेगी फिल्म

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की जीवनी पर फिल्म बनने जा रही है निर्माता रितेश सिधवानी और अभिनेता फरहान अख्तर ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं जल्द ही फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा की जाएगी

पटना: आइंस्टीन की 'थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी' को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की जीवनी पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक करेंगे। उन्होंने स्वयं फिल्म बनाने की घोषणा पटना में करते हुए कहा कि मुझे इस बात दुख है कि यह फिल्म हम वशिष्ठ नारायण सिंह जी के निधन के बाद कर रहे है। उतार-चढ़ाव से भरे उनके जीवन को हर कोई जानना चाहता है। उनके परिवार से फिल्म के बारे में बात हो गई है। कानूनी औपचारिकता पूरी कर ली गई है।

सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से ग्रस्त थे

Latest Videos

निर्माता रितेश सिधवानी और अभिनेता फरहान अख्तर ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं। जल्द ही फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा की जाएगी। बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन हाल ही में 14 नवंबर को हो गया था। वो सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से ग्रसित थे। जिस कारण काफी दिनों तक उन्हें कुछ याद नहीं रहता था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद सहित अन्य दिग्गजों ने शोक जताया था। उनकी जीवनी पर फिल्म बनाने की घोषणा करते समय फिल्म की टीम के साथ उनके परिवार के लोग भी शामिल थे।

नासा के लिए भी किया था काम

दो अप्रैल 1942 को जन्मे वशिष्ठ नारायण सिंह ने पटना यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल करने के पबाद कैलिर्फोनिया से पीएचडी की उपाधि हासिल की थी। उन्होंने नासा के लिए भी काम किया था। कहा जाता है कि नासा की चांद लॉन्चिंग टीम में कुछ देर के लिए कम्प्यटूर बंद हो गया था। तब वशिष्ठ नारायण ने गणित लगाकर हिसाब किया था। चालू होने पर जब कंप्यूटर पर गणना की गई तो वो वशिष्ठ बाबू की गणना के समान ही थी। 1963 में शादी के बाद वशिष्ठ बाबू अमेरिका रहने लगे थे। जहां उन्हें व उनके परिवार को उनकी बीमारी के बारे पता चला था, जिसके बाद वो भारत लौट आए थे।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत