शहर में घर बनवा रही थी महिला, चिढ़े ससुराल वालों ने जिंदा जला कर मार डाला

मानवीय रिश्ते को तार-तार करने वाला एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां शहर में घर बनवा रही अपनी ही बहू को सास-ससुर और गोतनी ने मिलकर आग लगा कर जिंदा जला डाला। 
 

मुजफ्फपुर। तरक्की किसे पसंद नहीं। लेकिन कई बार तरक्की अपने ही लोगों के आंखों की किरकिरी बन जाती है। जिसके बाद लोग अपने-पराए का भेद भूल कर ऐसी घटना को अंजाम दे देते हैं जो किसी ने सोचा ही नहीं हो। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां विदेश में नौकरी करने वाले युवक की पत्नी को ससुरालवालों ने ही किरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। घटना की जानकारी विवाहिता के पिता को दी गई है। जिसके बाद मृतका के पिता सुधीर सिंह ने मृतका के ससुर नागेश्वर सिंह, गोतनी नीतु देवी और सास को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कराया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है। जिन्हें पुलिस तलाश रही है।  

चार साल पहले हुई थी शादी, विदेश में नौकरी करता है युवक
घटना मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के कथैया थाना के कथैया गांव की है। जहां ससुराल वालों ने घरेलू विवाद में विवाहिता को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना की बाबत मृतका के पिता सुधीर सिंह ने बताया कि चार वर्ष पहले अपनी पुत्री प्रीति सिंह की शादी कथैया में दिवाकर सिंह के साथ की थी। उनका दामाद विदेश में नौकरी करता है। वह शहर में अपनी कमाई के बदौलत जमीन लेकर घर बनवा रहा था। इसी से नाराज चल रहे सास, ससुर व गोतनी ने विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। अंत में उन लोगों ने मेरी बेटी की जान ले ली। 

Latest Videos

सुनियोजित तरीके से लगाई आग, इलाज के दौरान हुई मौत
बताया जाता है कि सुनियोजित तरीके से आरोपियों ने विवाहिता के शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगाई और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया आस-पास से लोगों को बताया गया कि दुर्घटनावश उसे आग लग गई है। लेकिन मृतका के पिता की ओर शिकायत होने के बाद सभी आरोपी फरार हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर उसका दाह संस्कार पिता व आसपास के लोगों ने मिलकर कर दिया। 

प्रतीकात्मक फोट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP