बिहार में आंचल फैलाकर चीख रही मां, कोई तो मेरी सूनी गोद भर दो...मेरे लाल को लौटा दो, उस मासूम का क्या कसूर?

Published : Jun 13, 2022, 02:45 PM IST
बिहार में आंचल फैलाकर चीख रही मां, कोई तो मेरी सूनी गोद भर दो...मेरे लाल को लौटा दो, उस मासूम का क्या कसूर?

सार

हैरान करने वाली घटना पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है। जहां एक महिला अपने पति के साथ 5 महीने के बीमार बच्चे  का इलाज करने के लिए अस्पताल गई थी। दोनों बच्चे को अस्पताल के बेड पर छोड़कर डॉक्टर के पास गए हुए थे। इसी दौरान किसी ने बच्चे को चुरा लिया। 

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामन आई है। जहां एक मां का अपने नवजात बच्चे का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची थी। वह नवजात को बेड पर छोड़कर डॉक्टर के पास गई थी, लौटकर आई तो मासूम गायब था। हॉस्पिटल से लेकर पीड़ित परिवार हैरान हैं कि आखिर बच्चा कैसे चोरी हो गया। वहीं महिला बुरी तरह बिलख रही है, बार-बार अपनी साड़ी फैलाकर कह रही है कि किसने मेरी गोद सूनी कर दी। मैंने किसी का क्या बिगाड़ा था।

मां का दर्द-कोई तो मेरे लाल को लौटा दो...
दरअसल, यह हैरान करने वाली घटना पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है। जहां महिला अपने पति इमरान खान के साथ 5 महीने के बच्चे अबु बकर का इलाज करने के लिए अस्पताल गई थी। पति-पत्नी दोनों बच्चे को अस्पताल के बेड पर छोड़कर डॉक्टर के पास गए हुए थे। मासूम बेड पर सोया हुआ था, इसी दौरान किसी ने बच्चे को चुरा लिया। इस घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। परिजन रोते हुए हंगामा कर रहे हैं।

महिला ने इस पर लगाए बच्चे चोरी करने के आरोप
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। थाने के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो वह पहले से ही खराब निकला। जिसके कारण से चोर का पता नहीं लग सका। लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही बच्चे को तलाश कर लिया जाएगा। वहीं पूछताछ में महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पति और उसकी जेठानी और जेठ से मारपीट हुई थी। उन्होंने ही हमारे बच्चे को चोरी करवाया होगा। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी