पूर्व सीएम जीतन राम मांझी कोरोना से संक्रमित, खुद दी ये जानकारी

Published : Dec 14, 2020, 11:32 AM IST
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी कोरोना से संक्रमित, खुद दी ये जानकारी

सार

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि पिछले दिनों उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने उन सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है जो पिछले एक सप्ताह में उनसे संपर्क में आए हैं।

पटना (Bihar) । बिहार से बड़ी खबर आ रही है।  पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।

सीएम ने कही ये बातें
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि पिछले दिनों उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने उन सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है जो पिछले एक सप्ताह में उनसे संपर्क में आए हैं।

पहले हो चुके हैं ये संक्रमित
बिहार में राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सांसद राजीव प्रताप रूडी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पटना के कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी