कोरोना से मरने वाले पहले मरीज के संपर्क में आए थे लोग, यूं बढ़ा इन्फेक्शन; 10 चपेट में

बिहार में कोरोना का फैलाव सबसे ज्यादा मुंगेर जिले में हो रहा है। यहीं के एक युवक की मौत के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया था। उस युवक के संपर्क में आए 10 लोगों में अबतक कोरोना के लक्षण मिले है। सभी का आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।

मुंगेर। जिले में कोरोना का कम्यूनिटी इंफेक्शन शुरू हो गया है। कतर से लौटे जिस युवक की मौत के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसके संपर्क में आए 10 लोगों में अबतक कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अभी तक बिहार में कोरोना के कुल मामले 15 सामने सामने आए है। जिसमें से 11 के तार मुंगेर से जुड़े हैं। जिले के चुरम्बा निवासी 38 वर्षीय एक युवक की मौत 21 मार्च को हुई थी। 22 को उसके कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ था। लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले उसके इलाज में लगे लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके थे। 

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हुई
सबसे पहले कोरोना से मरने वाले युवक के परिवार की एक महिला और पड़ोस के एक बच्चे में कोरोना का लक्षण मिला था। इन दोनों मरीजों को 27 मार्च को भागलपुर भेजा गया था। जिनके साथ सात अन्य संदिग्ध मरीजों को उसी एंबुलेंस से भागलपुर भेजा गया था। इन सात मरीजों का टेस्ट रिपोर्ट रविवार को आरएमआरआई पटना से आया, जिसमें चार कोरोना पॉजिटिव बताए गए है। इन चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या दो से बढ़कर छह हो गई है।

Latest Videos

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चार पॉजिटिव मरीजों में जिले के उस हॉस्पिटल के कर्मी भी शामिल है, जहां कतर से लौटने के बाद चुरम्बा निवासी युवक का इलाज किया गया था। इसमें एक सहरसा का युवक भी शामिल है। जो उसी हॉस्पिटल में काम करता था। 

मुंगेर में ऐसे बढ़ रही है संक्रमण की चेन
01- मृतक के परिवार की एक महिला
02- मृतक के पड़ोस का एक बच्चा
03- पटना में मृतक के वार्ड का एक वार्ड ब्यॉय
04- पटना के शरणम हॉस्पिटल में मृतक के संपर्क में आया लैब टेक्निशियन
05- मृतक की लखीसराय में रहने वाली एक महिला रिश्तेदार
06- पटना में मृतक का इलाज करने वाली एक नर्स
07- सहरसा का युवक जो मुंगेर के हॉस्पिटल में करता था काम
08- मुंगेर का 28 वर्षीय एक युवक
09- मुंगेर का 21 वर्षीय एक युवक
10- मुंगेर का 21 वर्षीय एक अन्य युवक

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव