कोरोना से मरने वाले पहले मरीज के संपर्क में आए थे लोग, यूं बढ़ा इन्फेक्शन; 10 चपेट में

Published : Mar 30, 2020, 01:17 PM ISTUpdated : Mar 30, 2020, 01:27 PM IST
कोरोना से मरने वाले पहले मरीज के संपर्क में आए थे लोग, यूं बढ़ा इन्फेक्शन; 10 चपेट में

सार

बिहार में कोरोना का फैलाव सबसे ज्यादा मुंगेर जिले में हो रहा है। यहीं के एक युवक की मौत के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया था। उस युवक के संपर्क में आए 10 लोगों में अबतक कोरोना के लक्षण मिले है। सभी का आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।

मुंगेर। जिले में कोरोना का कम्यूनिटी इंफेक्शन शुरू हो गया है। कतर से लौटे जिस युवक की मौत के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसके संपर्क में आए 10 लोगों में अबतक कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अभी तक बिहार में कोरोना के कुल मामले 15 सामने सामने आए है। जिसमें से 11 के तार मुंगेर से जुड़े हैं। जिले के चुरम्बा निवासी 38 वर्षीय एक युवक की मौत 21 मार्च को हुई थी। 22 को उसके कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ था। लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले उसके इलाज में लगे लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके थे। 

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हुई
सबसे पहले कोरोना से मरने वाले युवक के परिवार की एक महिला और पड़ोस के एक बच्चे में कोरोना का लक्षण मिला था। इन दोनों मरीजों को 27 मार्च को भागलपुर भेजा गया था। जिनके साथ सात अन्य संदिग्ध मरीजों को उसी एंबुलेंस से भागलपुर भेजा गया था। इन सात मरीजों का टेस्ट रिपोर्ट रविवार को आरएमआरआई पटना से आया, जिसमें चार कोरोना पॉजिटिव बताए गए है। इन चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या दो से बढ़कर छह हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चार पॉजिटिव मरीजों में जिले के उस हॉस्पिटल के कर्मी भी शामिल है, जहां कतर से लौटने के बाद चुरम्बा निवासी युवक का इलाज किया गया था। इसमें एक सहरसा का युवक भी शामिल है। जो उसी हॉस्पिटल में काम करता था। 

मुंगेर में ऐसे बढ़ रही है संक्रमण की चेन
01- मृतक के परिवार की एक महिला
02- मृतक के पड़ोस का एक बच्चा
03- पटना में मृतक के वार्ड का एक वार्ड ब्यॉय
04- पटना के शरणम हॉस्पिटल में मृतक के संपर्क में आया लैब टेक्निशियन
05- मृतक की लखीसराय में रहने वाली एक महिला रिश्तेदार
06- पटना में मृतक का इलाज करने वाली एक नर्स
07- सहरसा का युवक जो मुंगेर के हॉस्पिटल में करता था काम
08- मुंगेर का 28 वर्षीय एक युवक
09- मुंगेर का 21 वर्षीय एक युवक
10- मुंगेर का 21 वर्षीय एक अन्य युवक

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी