कोचिंग से लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, पड़ोस के ही युवकों ने दरिंदगी के बाद बदहवास हालत में छोड़ा

Published : Jan 04, 2023, 10:04 AM IST
कोचिंग से लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, पड़ोस के ही युवकों ने दरिंदगी के बाद बदहवास हालत में छोड़ा

सार

राजधानी पटना में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता को अपने कब्जे में लेकर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।

पटना(Bihar).  बिहार में दिन-प्रतिदिन अपराध में बढोत्तरी होती जा रही है। बढ़ते अपराध सरकार और पुलिस दोनों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा रहा है। अब राजधानी पटना में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता को अपने कब्जे में लेकर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पड़ोस के ही रहने वाले हैं।

घटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। यहां के बाहरी बेगमपुर पार पोखरा मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय किशोरी सोमवार को अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी। कोचिंग में पढ़ाई कर शाम 6:30 बजे के आसपास वो घर लौट रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले गोलू और उसके चार अन्य साथी उसे बहला- फुसलाकर एक कमरे में ले गए, और  उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए।

देर रात तक घर नहीं आई किशोरी तो परिजनों ने शुरू की खोज
किशोरी के देर रात घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए उसे ढूंढना शुरू किया। मंगलवार की सुबह शनि मंदिर के समीप किशोरी बदहवास हालत में पाई गई। इसके बाद पुलिस के पहुंचने पर पीड़िता ने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। मामला संज्ञान में आते पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।

मुहल्ले के ही 4 लोगों ने किया था दुष्कर्म
घटना के संबंध में पूछे जाने पर पीड़िता के चाचा ने मोहल्ले के ही रहने वाले गोलू और उसके अन्य साथियों पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब वह आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी