उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारा नववर्ष वर्ष प्रतिपदा से शुरू होता है... हमारी पहचान तो सनातन से है... प्रभु श्री राम से है। भारतवंशी मेरा तेरा रिश्ता क्या... जय श्रीराम जय श्रीराम... प्रशासनिक नववर्ष की शुभकामनाएं।’’
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बुधवार को नये साल की बधाई दी। भाजपा नेता ने 1 जनवरी से शुरू हो रहे नए साल को “प्रशासनिक नववर्ष” बताया और कहा कि ‘‘हमारी पहचान सनातन से है।”
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारा नववर्ष वर्ष प्रतिपदा से शुरू होता है... हमारी पहचान तो सनातन से है... प्रभु श्री राम से है। भारतवंशी मेरा तेरा रिश्ता क्या... जय श्रीराम जय श्रीराम... प्रशासनिक नववर्ष की शुभकामनाएं।’’
अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में बनाया नया साल-
वह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में नया साल मना रहे हैं। हिंदुओं की ‘‘गोत्र’’ व्यवस्था के महत्व पर जोर देते हुए वह ट्विटर पर अपने नाम में ‘‘शांडिल्य’’ उपनाम लगाते हैं, जो उनका गोत्र है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘जय श्रीराम’’ का नारा एक ऐसा धागा है जो ‘‘भारतवर्ष के सभी निवासियों’’ को एक सूत्र में पिरोता है। ‘‘जय श्रीराम’’ संघ परिवार में अभिवादन का लोकप्रिय रूप है।
सीएम समेत कई नेताओं ने दी नए साल की बधाई-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, चारा घोटाला मामले में रांची में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद और उनके पुत्र एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत राज्य के कई शीर्ष नेताओं ने नये साल की बधाई दी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)