
बिहारशरीफ। शादी का प्रलोभन देकर एक लड़की का तीन साल से यौन शोषण करने का एक मामला सामने आया है। घटना बिहारशरीफ के शहरी इलाके की है। मंगलवार को आरोपी युवक ने पीड़िता को शादी की बात कहकर बुलाया था। जहां उससे संबंध बनाने के बाद शादी से मुकरने की बात कहकर भाग रहा था। तभी लड़की ने हिम्मत और होशियारी दिखाते हुए आरोपी युवक को पुलिस से पकड़वा दिया। मामले के आरोपी की पहचान
नूरसराय थाना क्षेत्र के भौर बिगहा गांव के गंगा विशुन यादव के पुत्र अंकित राज के रूप में हुई है।
लड़की का शोर सुन राहगीरों ने पकड़ा
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया कि मंगलवार को आरोपी युवक ने उसे शादी के लिए बुलाया था। लेकिन दुष्कर्म किए जाने के बाद युवती को नालंदा थाना इलाके में छोड़कर भाग रहा था। जहां पीड़िता जोर-जोर से चिखने-चिल्लाने लगी। लड़की का शोर सुन राहगीरों ने आरोपी को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। घटना की शिकायत के साथ पीड़िता बेन थाना पहुंची। यहां थानेदार ने तत्परता दिखाई। केस दर्ज होने में देरी होने पर पीड़िता के शरीर का साक्ष्य नष्ट हो सकता था। जिसका फायदा बदमाश को मिल जाता।
तीन साल से कर रहा था यौन शोषण
इस कारण शहरी इलाके की घटना होने के बाद भी बेन पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने बताया है कि शादी का झांसा से अंकित तीन सालों से उसका यौन शोषण कर रहा था। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। 26 फरवरी को बदमाश ने युवती को शादी रचाने के लिए बिहारशरीफ बुलाया। युवती घर से भागकर युवक के पास आ गई। जहां बदमाश ने शादी रचाने के बजाय उससे कुकृत्य किया।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।