बेटियों के लिए घर भी सुरक्षित नहीं: आंगन में कपड़े समेटने गई थी लड़की, दरिदों ने वहीं कर दिया गैंगरेप

Published : Dec 30, 2020, 02:47 PM IST
बेटियों के लिए घर भी सुरक्षित नहीं: आंगन में कपड़े समेटने गई थी लड़की, दरिदों ने वहीं कर दिया गैंगरेप

सार

यह शर्मनाक मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र की है। जहां एक महिला के साथ मंगलवार देर रात गैंगरेप किया गया। इस घटना की जानकारी अगले दिन बुधवार सुबह पता चली। जब पीड़िता के परिजनों ने उसे घर के बाहर अचेत अवस्था में पड़ा देखा। 

मुजफ्फरपुर (बिहार). देश में महिलाओं के साथ हो रहीं अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं बिहार से एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है, जहां दरिंदों ने एक महिला का उसके ही घर में रेप कर दिया गया। वह अपने आंगन में कपड़े सुखाने के लिए गई थी, इसी दौरान कुछ लोग आए और उसका अपहरण कर लिया। जिसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया।

रात को किया रेप..सुबह मिली पीड़िता
दरअसल, यह शर्मनाक मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र की है। जहां एक महिला के साथ मंगलवार देर रात गैंगरेप किया गया। इस घटना की जानकारी अगले दिन बुधवार सुबह पता चली। जब पीड़िता के परिजनों ने उसे घर के बाहर अचेत अवस्था में पड़ा देखा। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
परिजनों ने इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुलाया। जहां स्थानीय लोगों की मदद से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। एएसआई हरीबल्‍लभ कुमार ने बताया कि रेप की घटना हुई है और दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जल्द ही आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

पीड़िता की मां ने बताई पूरी कहानी
वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे के बाद हमारी बेटी आंगन में सूख रहे कपड़ों को लेने के लिए गई थी।इसी दौरान कुछ लोग आए और उसका मुंह दबाकर उसे लेकर भाग गए। बेटी की चीख पुकार सुनने के बाद हम लोग बाहर आए तो कहीं किसी का कुछ पता नहीं चला। रातभर हम उसे खोजते रहे, लेकिन वह नहीं मिली। फिर सुबह पांच बजे पोखर के पास हमको मिली।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA