सियासी रंजिश? RJD नेता के घर में घुसकर मां-पिता समेत 3 की हत्या, JDU के दबंग MLA पर आरोप

Published : May 25, 2020, 01:16 PM IST
सियासी रंजिश? RJD नेता के घर में घुसकर मां-पिता समेत 3 की हत्या, JDU के दबंग MLA पर आरोप

सार

मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है। रविवार देर रात जिल के हथुआ के रूपचक गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोलियों से भून डाला। गोलीबारी की इस घटना का आरोप जदयू के विधायक पर लगा है। 

गोपालगंज। सियासी रंजिश में बिहार के गोपालंगज जिले में राजद नेता के घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी। इस घटना में राजद नेता के 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 65 वर्षीय मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की सोमवार सुबह इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। घायल राजद नेता का नाम जेपी यादव है। सदर अस्पताल से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। 

मृतकों में 70 वर्षीय महेश चौधरी, 65 वर्षीय संकेसिया देवी शामिल और शांतनु यादव शामिल है। घायल राजद नेता जेपी यादव के अनुसार वो जिला पार्षद क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उन्‍होंने इस घटना के पीछे जदयू के दबंग विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय और उनके पिता सतीश पांडेय पर हत्या का आरोप लगाया है। 

हालांकि कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मेरा या मेरे परिवार का नाम आना विरोधियों की साजिश है। पुलिस मामले की बेहतर ढंग से जांच करे सबकुछ साफ हो जाएगा। जांच में पुलिस को हमरा परिवार पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।

पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश
मिली जानकारी के अनुसार जिस समय गोलीबारी की घटना हुई राजद नेता के सभी परिजन अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी बाइक सवार अपराधी आए और  ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक बरामद किया है। जो बदमाशों की बताई जाती है। गोलीबारी की घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी उठाना चाहा तो लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस को खदेड़ दिया।

तेजस्वी यादव ने की कार्रवाई की मांग
इस दौरान पुलिस किसी तरह से शव को लेकर अस्पताल पहुंची। वहीं स्थिति गंभीर होने पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस घटना के बाद राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं में उबाल है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग कर ट्वीट में लिखा, "सीएम जी, प्रतिदिन 5 घंटे चुनावी तैयारियों के मध्य यदि कुछ समय मिले तो कृपया सूबे की विधि-व्यवस्था पर भी गौर फरमाएगा। आपका विधायक इस मामले में सम्मिलित है। कल रात गोपालगंज में हुए निर्मम हत्याकांड में कठोर से कठोर कारवाई अपेक्षित है।"

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA