गांववालों के सामने आर्केस्ट्रा वाले को मारी गोली, डांसर को जबरदस्ती उठा ले गए बदमाश

Published : Mar 09, 2020, 12:30 PM IST
गांववालों के सामने आर्केस्ट्रा वाले को मारी गोली, डांसर को जबरदस्ती उठा ले गए बदमाश

सार

बिहार में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है कि इसका एक उदाहरण सीवान जिले का सामने आया है। जहां गांववालों की भीड़ के सामने हथियारबंद अपराधियों ने आर्केस्ट्रा संचालक को गोली मारकर डांसर का अपहरण कर लिया। 

सीवान। सूबे में तीसरा टर्म पूरा कर रहे नीतीश कुमार हर मंच पर अपनी सरकार को सुशासन की सरकार कहते हैं, लेकिन सूबे में जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ा है उनका दावा खुद खोखला नजर आता है। डॉक्टर, वकील की हत्या के साथ-साथ महिला के खिलाफ हो रहे अपराध पर भी लगाम लगता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला बिहार के सीवान जिले का है। जहां गांववालों की भीड़ के सामने हथियारबंद अपराधियों ने आर्केस्ट्रा संचालक को गोली मारकर डांसर का अपहरण कर लिया। 

जीबी नगर के जगदीशपुर गांव की घटना
ये घटना उस दिन हुई, जब पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में आयोजित एक शादी समरोह में आर्केस्ट्रा और डांस के प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। तभी लगभग 12 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक के दम पर डांस कर रही महिला डांसर को अगवा कर साथ ले जाने लगे। आर्केस्ट्रा संचालक ने जब अपराधियों को विरोध किया तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली संचालक राजा को लगी इससे उसकी मौत हो गई।

प्रवीण कुमार नामक एक यवक हुआ जख्मी
अपराधियों की गोलीबारी में एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया। जिसकी पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। प्रवीण का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। गोलीबारी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन हैरत की बात यह है कि 12 हथियारबंद अपराधी पूरे गांव पर भारी पड़े। ये घटना न केवल पुलिस-प्रशासन की नाकामी बल्कि आम लोगों के आत्मसमर्पण को भी बताता है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है। 
 

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी