गांववालों के सामने आर्केस्ट्रा वाले को मारी गोली, डांसर को जबरदस्ती उठा ले गए बदमाश

बिहार में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है कि इसका एक उदाहरण सीवान जिले का सामने आया है। जहां गांववालों की भीड़ के सामने हथियारबंद अपराधियों ने आर्केस्ट्रा संचालक को गोली मारकर डांसर का अपहरण कर लिया। 

सीवान। सूबे में तीसरा टर्म पूरा कर रहे नीतीश कुमार हर मंच पर अपनी सरकार को सुशासन की सरकार कहते हैं, लेकिन सूबे में जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ा है उनका दावा खुद खोखला नजर आता है। डॉक्टर, वकील की हत्या के साथ-साथ महिला के खिलाफ हो रहे अपराध पर भी लगाम लगता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला बिहार के सीवान जिले का है। जहां गांववालों की भीड़ के सामने हथियारबंद अपराधियों ने आर्केस्ट्रा संचालक को गोली मारकर डांसर का अपहरण कर लिया। 

जीबी नगर के जगदीशपुर गांव की घटना
ये घटना उस दिन हुई, जब पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में आयोजित एक शादी समरोह में आर्केस्ट्रा और डांस के प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। तभी लगभग 12 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक के दम पर डांस कर रही महिला डांसर को अगवा कर साथ ले जाने लगे। आर्केस्ट्रा संचालक ने जब अपराधियों को विरोध किया तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली संचालक राजा को लगी इससे उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

प्रवीण कुमार नामक एक यवक हुआ जख्मी
अपराधियों की गोलीबारी में एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया। जिसकी पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। प्रवीण का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। गोलीबारी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन हैरत की बात यह है कि 12 हथियारबंद अपराधी पूरे गांव पर भारी पड़े। ये घटना न केवल पुलिस-प्रशासन की नाकामी बल्कि आम लोगों के आत्मसमर्पण को भी बताता है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है। 
 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि