कोरोना वायरस का खौफ; मास्क लगाकर बैंक में घुसे अपराधी, SBI ब्रांच से लूट लिए लाखों रुपये

हथियार के बल पर बैंकों में लूट की घटनाएं इन दिनों बिहार में काफी बढ़ गई है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां हथियारबंद छह अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लाखों रुपए की लूट की  घटना को अंजाम दिया। लूट के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2020 6:55 AM IST

मुजफ्फरपुर। कोरोना के डर से इन दिनों ज्यादातर लोग मास्क लगाए दिखते है। अपराधियों के लिए मास्क न सिर्फ कोरोना से बचाव का जरिया है बल्कि चेहरा ढ़कने का भी जरिया बन चुका है। मूंह में मास्क लगाए छह अपराधियों ने हथियार के बल पर मुजफ्फरपुर में एसबीआई से लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने जिले के पारू थाना के लालूछपरा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को निशाना बनाया। महज सात मिनट में  6 अपराधियों ने 2 लाख 53 हजार रुपए लूट लिए। 

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधी
अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। लूट के बाद मनिकपुर हाईवे से सरैया की ओर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि तीन अपराधी बैंक के अंदर गए, जबकि तीन बैंक के बाहर रेकी कर रहे थे। बैंक में घुसे अपराधियों ने गेट पर खड़े दफादार को कब्जे में ले लिया। दो अपराधी कैश काउंटर के पास पहुंच कर कैशियर पर पिस्टल तान दी और 2 लाख 53 हजार 760 रुपए लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी टोपी व काला मास्क लगाए दिख रहे हैं। 

Latest Videos

वैशाली के गैंग पर पुलिस को संदेह
बैंक के गार्ड ने बताया कि टोपी लगाए अपराधी अचानक अंदर घुसे और मुझ पर पिस्टल तान दी। पास में एक युवक बैठा था, जिसका मोबाइल छीन लिया। हालांकि जाते समय अपराधी ने युवक का मोबाइल लौटा दिया। सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह व एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। पुलिस ने इस लूटकांड में वैशाली के गैंग पर शक जताया है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने वैशाली में आधा दर्जन अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता