लॉकडाउन के बीच पटना में अपराधियों का ताडंव, दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत

लॉकडाउन में प्रशासनिक सख्ती के बीच भी बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का ताडंव देखने को मिल रहा है। राजधानी के दुल्हिनगंज बाजार में आज सुबह बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दो लोगों पर गोलियां बरसाईं। 

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2020 9:22 AM IST

पटना। कोरोना से बचाव के लिए इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन है। सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन पालन के लिए पुलिस जगह-जगह तैनात है। सख्ती के बाद भी बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का ताडंव जारी है। आज सुबह पटना के दुल्हिन बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों को सरे-बाजार गोली मार दी, गोलीबारी की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते भाग निकले। 

जमीन विवाद में हुई गोलीबारी की घटना
मिली जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े हुए इस गोलीबारी की घटना जमीन विवाद से जुड़ा है। भूमि विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर हुई घटना में अपराधियों के निशाने पर एक युवक था लेकिन वह भाग निकला। इस दौरान गाड़ी ठीक कराने आए एक युवक को गोली लग गई जबकि दूसरे युवक को उसी के घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी जहां युवक छिपने के लिए भागा था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सरेआम हथियार लहराते हुए फरार हो गए। 

जख्मी युवक किया गया रेफर
दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से दुल्हिन बाजार में लोगों के बीच खौफ है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है वहीं दोनों जख्मी युवक को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जहां जाने के क्रम में एक युवक की रास्ते में मौत हो गई है। जबकि दूसरा युवक इस समय जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। लॉकडाउन की सख्ती के बाद इस तरह की घटनाओं से पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़ा होता है।  

Share this article
click me!