शगुन के लिए नहीं है कैश तो टेंशन नॉट : यह बिहार है यहां जुगाड़ से सब चलता है, देखें शादी में अनोखी पहल

Published : Apr 26, 2022, 08:51 AM ISTUpdated : Apr 26, 2022, 08:52 AM IST
शगुन के लिए नहीं है कैश तो टेंशन नॉट : यह बिहार है यहां जुगाड़ से सब चलता है, देखें शादी में अनोखी पहल

सार

दुल्हन के परिजन ने बताया कि पीएम के कैशलेश इंडिया से प्रभावित होकर हम लोगों ने गिफ्ट और नेग का पैसा ऑनलाइन लिया है। इससे न कैश लेकर चलने की जरुरत पड़ी और ना  ही किसी तरह की हिसाब-किताब की परेशानी हुई। 

गोपालगंज (बिहार) : दुकानों और बाकी जगहों पर डिजिटल पेमेंट तो आप हर दिन करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकर शादियों में शगुन देने के लिए भी फोन-पे, गूगल-पे और पेटीएम जैसे ऑनलाइन मोड का क्रेज बढ़ गया है। शादी-ब्याह में शगुन का लेन-देन अब डिजिटल तरीके से होने लगा है। इससे न तो लिफाफा और ना ही गिफ्ट ले जाने की जरुरत है। बिहार (Bihar) की एक शादी इसी को लेकर चर्चा में है। इस शादी में शनुग कैश की बजाए डिजिटल तरीके से लिया गया। दुल्हन पक्ष ने शगुन में कैशलेश पेमेंट को अपनाया। गोपालगंज (Gopalganj) जिले में हुई इस शादी का वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ऑप्शन आसान, गिफ्ट-लिफाफे की टेंशन का समाधान
जिले के थावे प्रखंड के इंदरवा गांव में रविवार को एक लड़की की शादी थी। बारात कुचायकोट प्रखंड के बेलबनवा गांव से आई थी। इस शादी में जब मेहमान पहुंचे तो गूगल-पे और फोन-पे के क्यूआर कोड का पोस्टर देख उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। नया ट्रेंड देख इशकी खूब चर्चा होने लगी। दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को गिफ्ट देने का एक आसान ऑप्शन दिया, जिससे लोग खुश दिखाई दिए। उन्होंने इसका इस्तेमाल भी जमकर किया और दूल्हा-दुल्हन को नेग के पैसे डिजिटल तरीके से ही दिया। 

पीएम मोदी के कैशलेश मुहिम से प्रभावित
वर-वधु के परिजन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कैशलेस मुहिम से प्रभावित होकर उन्होंने ऐसा करने का फैसला लिया। इससे मेहमानों को भी काफी सहूलियत मिली। इस तरह के पेमेंट से हिसाब भी एकदम ठीक रहता है और कोई गड़बड़ी भी नहीं होती। वहीं, जिले में इस तरह की पहल की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं और आगे की शादियों में इसे अपनाने की बात कहते सुनाई दिए।

इसे भी पढ़ें-बिहारी बाबू पर आया ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया का दिल, लव स्टोरी ऐसी कि सात समंदर पार आकर रचा ली शादी

इसे भी पढ़ें-बिहारी छोरे पर आया फ्रांस की गोरी का दिल, सात समंदर पार आकर रचाया ब्याह, दिल्ली में हुई दोस्ती, फोन पर प्यार


 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी