बिहार में Covid-19 की दस्तक, 7 विदेशी पर्यटकों समेत 11 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Published : Dec 27, 2022, 01:43 PM IST
बिहार में Covid-19 की दस्तक, 7 विदेशी पर्यटकों समेत 11 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सार

बिहार में 7 विदेशी पर्यटकों समेत कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इसमें चार लोग रविवार को जांच के दौरान पाजिटिव मिले। सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज गया में पाए गए हैं। ये सभी विदेशी पर्यटक हैं।

पटना(Bihar). बिहार में कोरोना की दस्तक के बाद हाई एलर्ट जारी किया गया है। सूबे में 7 विदेशी पर्यटकों समेत कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इसमें चार लोग रविवार को जांच के दौरान पाजिटिव मिले। सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज गया में पाए गए हैं। ये सभी विदेशी पर्यटक हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये विदेशी पर्यटकों को आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि उनमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं पाए गए हैं। सभी कोरोना पाजिटिव विदेशी पर्यटकों की निगरानी रखी जा रही है और उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

बता दें कि पिछले हफ्ते ही बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया में एक महीने के प्रवास पर आए हैं। उन्होंने महाबोधि मंदि‍र के दर्शन भी किए। दलाई लामा काल चक्र पूजा के लिए बोधगया में हैं, जो एक महीने तक जारी रहेगा। 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक वे आध्यात्मिक भाषण देने वाले हैं। ऐसे में विभिन्न देशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बोधगया आए हुए हैं। इन विदेशी श्रद्धालुओं में से 35 को सर्दी-खांसी की शिकायत पर कोविड संक्रमण चेक करने के लिए आरटीपीसीआर की जांच की गई थी। 

33 में 7 विदेशी निकले कोरोना पॉजिटिव 
बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की पूजा में शामिल होने आए विदेशी श्रद्धालुओं में से 35 की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शेष 28 विदेशी निगेटिव पाए गए हैं। रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद इनमें से पांच विदेशी लोगों को कोविड संक्रमित पाया गया है। जबकि इसके पूर्व दो विदेशी पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर अलर्ट हो गया है, अधिकारियों ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच के आदेश दिए हैं।  

दलाई लामा से मिलने वाले श्रद्धालुओं का कोविड टेस्ट किया गया अनिवार्य 
कोरोना के हालात को देखते हुए बोधगया में काल चक्र पूजा के दौरान आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मिलने आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भी अब से पहले आरटी-पीसीआर जांच कराना पडेगा। बोधगया में विदेशी पर्यटकों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने दलाई लामा ट्रस्ट के अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया है। 

इसे भी पढ़ें...

पटना में भीषण ठंड और शीतलहर का कहर जारी, राजधानी में सभी स्कूल 31 दिसंबर तक के लिए बंद

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bihar Love Story: 60 की महिला और 35 का प्रेमी, एक 'रॉन्ग नंबर' से शुरू हुई इश्क की कहानी
Patna Weather Today: पटना में मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड, जानिए 14 जनवरी को कितना गिरेगा तापमान