CAA के खिलाफ धरने पर बैठे थे लोग, ऑटो से आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, फिर...

सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ लंबे समय से बिहार के कई जिलों में लोग धरने पर बैठे हैं। गया में बारा गांव में एक ऐसा ही धरना चल रहा है। जहां बुधवार की देर शाम ऑटो पर सवार होकर आए हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 7:06 AM IST

गया। जिले के चाकंद थाना क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी महिलाओं पर गुरुवार की देर शाम ऑटो से तीन की संख्या में आए अपराधियों ने ताबोरतोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात गया-पटना राष्ट्रीय उच्च पथ पर बारा गांव के पास हुई। इसमें किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। 

संविधान बचाओ देश बचाओ समिति दे रहा धरना
बारा गांव के समीप लोग संविधान-बचाओ-देश-बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना दे रहे हैं। जिले में इसके अलावा कटारी हिल के शांति बाग, शेरघाटी एवं इमामगंज समेत कई स्थलों पर सीएए के विराेध में लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑटो से आए अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने के दाैरान अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह अपराधियों को पकड़ा और जमकर तीनों की पीटाई कर दी। वहीं घटना की सूचना के बाद चाकंद थाना पुलिस और डीएसपी और सिटी एसपी मौके पर पहुंचे और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 

Latest Videos

अपराधियों की हुई पहचान
गोलीबारी करने वाले तीनों अपराधियों की पहचान हो गई है। गोली चलाने वाले में चतरा के प्रतापपुर थाना के लिपटा गांव के कमलेश यादव, खिजसरसराय के चिरैली गांव के हरिवंश वर्मा और परैया थाना के फुरहुरिया गांव के वीरू कुमार शामिल है। सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों के पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, एक खोखा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस घटना से माहौल तनावपूर्ण है। सुरक्षा के लिए जवान की तैनाती की गई है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?