बिहार के हाजीपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो महिला कांस्टेबल की साहस की बदौलत एक बैंक लुटने से बच गया। वहीं महिला सिपाहियों की बहादुरी देख बदमाशों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी में हुई कैद।
हाजीपुर (hajipur). बिहार के हाजीपुर सिटी से हैरान करने वाला मामला (hajipur crime news) सामने आया है। यहां बैंक लूटने के इरादों से घुसे बदमाशों को मुंह की खानी पड़ी और अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। इस दौरान वे क्राइम करने के दौरान अपने साथ लाए वाहन भी वहीं छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों की सारी प्लानिंग वहां ड्यूटी कर रही दो महिला कांस्टेबलों की वजह से फ्लॉप हो गई। इस घटना के बाद पूरा पुलिस विभाग महिला कांस्टेबलों की तारीफ कर रहा है।
मास्क लगाए पहुंचे बदमाश, चेहरा दिखाने का बोला तो तान दी पिस्तौल
मामले की जांच कर रही सदर थाना पुलिस ने बताया कि सेंदुआरी चौक के नजदीक ही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में रोज की तरह कामकाज चालू था। खाताधारक आ जा रहे थे। वहीं पर महिला कांस्टेबल शांति कुमारी और जूही कुमारी अपनी ड्यूटी पर तैनात थी, साथ ही लोगों पर बराबर नजर रख रही थी। कुछ देर बाइक से चार बदमाश बैंक के बाहर आए। उनमें दो बदमाश मास्क लगाकर बैंक के अंदर घुसने लगे। इस पर तैनात सिपाहियों ने उनसे मास्क उतारकर फेस दिखाने के साथ पासबुक दिखाने को कहा। इस वे भड़क गए और पिस्तौल तान दी।
महिला कांस्टेबल भी आ गई एक्शन मोड में
जैसे ही बदमाशों ने पिस्तौल निकाली दोनों महिला कांस्टेबल भी एक्शन मोड में आ गई और बदमाशों से भिड़ गई। चारों के बीच तगड़ी हाथापाई हुई पर महिला कर्मचारियों ने हार नहीं मानी और बहादुरी से मुकाबला किया। बदमाशों ने उन पर बंदूक तानी तो वे भी अपने हथियारों के साथ शूटिंग पोजिशन में आ गई। ये देख तो बदमाशों के होश उड़ गए और फिर वहां से भाग खड़े हुए। हालांकि बदमाशों से फाइट के दौरान दोनों महिला कर्मचारी भी मामूली रूप से चोटिल हो गई है।
एसपी ने कहा- दोनो को किया जाएगा सम्मानित
महिला कर्मचारियों की बहादुरी के चलते बैंक डकैती की साजिश कामयाब नहीं हो पाई। इस घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत वैशाली के पुलिस एसपी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने दोनो महिला कांस्टेबल के साहस की तारीफ की और कहा की दोनो कर्मचारियों को इस पराक्रम के लिए सम्मानित कियाज जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा की CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढ़े- जौनपुर में बैंक लूट का खौफनाक CCTV, तमंचा दिखाकर वारदात को दिया अंजाम