तेजस्वी यादव के एक्शन पर खफा स्वास्थ्य अधिकारी, बोले- बिना नोटिस कैसे किया सस्पेंड, जाऊंगा कोर्ट

तेजस्वी ने  हाल ही में एक अस्पताल के औचक निरीक्षण के बाद शिकायतें मिलने पर वहां के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया था। एक बार तो तेजस्वी यादव के इस कड़े फैसले से बिहार के स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया था लेकिन अब विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं।

पटना(Bihar). बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के एक कड़े फैसले के खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गई है। तेजस्वी ने  हाल ही में एक अस्पताल के औचक निरीक्षण के बाद शिकायतें मिलने पर वहां के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया था। एक बार तो तेजस्वी यादव के इस कड़े फैसले से बिहार के स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया था लेकिन अब विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। सस्पेंड किये गए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने अब इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि जब से बिहार की स्वास्थ्य व्‍यवस्‍था पर सवाल उठने शुरू हुए तब से तेजस्वी यादव एक्टिव हो गए हैं। वह लगातार अस्पतालों का मुआयना कर रहें हैं। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को NMCH का मुआयना किया लेकिन वहां मौजूद मरीजों ने ढेर सारी शिकायतें तेजस्वी यादव से बताईं। जिसके बाद उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए मेडिकल सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। लेकिन अब NMCH के निलंबित मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ विनोद कुमार सिंह ने इस एक्शन पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री ने बिना कारण नोटिस का ये एक्शन लिया है जो कहीं से सही नहीं है। वह इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

Latest Videos

IMA हुआ लामबंद, सीएम नितीश को लिखेंगे पत्र 
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद कुमार सिंह को सस्पेंड करने पर IMA ने आपात बैठक बुलाई है। IMA की ओर से कहा गया है कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा जाएगा। IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद सिंह का कहना है कि पहले कारण बताओ नोटिस दिया जाता तो उसका हम जवाब देते। लेकिन ये एक्शन बिलकुल गलत है। इतना ही नहीं, डॉ विनोद कुमार सिंह ने ये भी कहा है कि अगर बिहार सरकार मेरी बात नहीं सुनेगी तो मैं कोर्ट का सहारा लूंगा। डॉ विनोद कुमार सिंह ने बिहार सरकार को पत्र लिखने की भी बात कही है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने अन्यायपूर्ण फैसला लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा