बिहार में फीकी हो सकती हैं दीवाली पर खुशियों की मिठास, मौसम विभाग ने दी ये खतरनाक चेतावनी

बिहार में दीवाली की खुशियों में खलल पड़ सकता है। दो दिन से चल रही दीवाली की बहार पर संकट आने के आसार जताए जा रहे हैं। दरअसल मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाकों में चक्रवाती तूफ़ान और भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है।

पटना(Bihar).  बिहार में दीवाली की खुशियों में खलल पड़ सकता है। दो दिन से चल रही दीवाली की बहार पर संकट आने के आसार जताए जा रहे हैं। दरअसल मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाकों में चक्रवाती तूफ़ान और भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। दीवाली और गोवर्धन पूजा पर राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। इससे पहले दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान भी बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा। झारखंड और बंगाल की सीमा से सटे बिहार के जिलों में भारी बारिश संबंधी गतिविधियां देखने को मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सितरंग के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इससे तटीय इलाकों में तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। तटीय राज्यों से सटे इलाकों में भी बारिश के आसार हैं।

Latest Videos

रात के तापमान में तेजी से गिरावट 
बिहार में मॉनसून की विदाई के बाद हवा में ठंडक घुलना शुरू हो गई। कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य बिहार में दिवाली के बाद दिन का पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक घट जाएगा। लेकिन बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद से कहीं न कहीं दीवाली में खलल पड़ने की सम्भावना दिखाई देने लगी है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
LIVE: CM अतिशी ने AAP के लिए पदयात्रा की, और इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर जनता से संवाद किया
'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव । Atul Subhash Case
Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर? कब है सोमवती अमावस्या, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
PM Modi की पोस्ट पर बांग्लादेश को क्यों लगी मिर्ची? जवाब में भी दिखी तल्खी । India Bangladesh