वर्दी वाला गुंडा; थानेदार को लूटने की कोशिश में होमगार्ड गिरफ्तार, पुलिस-क्रिमिनल गिरोह का भंड़ाफोड़

Published : May 04, 2020, 01:11 PM IST
वर्दी वाला गुंडा; थानेदार को लूटने की कोशिश में होमगार्ड गिरफ्तार, पुलिस-क्रिमिनल गिरोह का भंड़ाफोड़

सार

मामला बिहार के शिवहर जिले का है। जहां हाईवे पर रात के अंधेरे में पिस्टल दिखाकर वाहन चालकों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का सरगना होमगार्ड का एक जवान है।   

शिवहर। रात के अंधेरे में वाहन चालकों से लूट के मामले में पुलिस ने एक होमगार्ड जवान के साथ तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का सरगना एक होमगार्ड जवान बताया जा रहा है। बिहार के शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के एनएच-104 स्थित पहाड़पुर पुल के निकट सभी नकली पिस्टल का भय दिखाकर लोगों को लूट रहे थे। लेकिन बीती रात किस्मत दगा दे गई। लूट के लिए इन अपराधियों ने जिस गाड़ी को रोका, उसमें थानेदार सवार थे। जो एक लूट पीड़ित की शिकायत पर उसे लेकर अपराधियों को पकड़ने ही निकले थे। 

नगद, नकली पिस्टल, बाइक बरामद
अपराधियों ने जैसे ही थानेदार के वाहन को रोका थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए होमगार्ड के जवान सहित चार अपराधियों को दबोच लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने रविवार को कहा कि चारों अपराधियों ने नकली पिस्टल के बल पर एक पिकअप चालक से लूटपाट की थी। सूचना पर जब थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंचे तो अपराधियों ने इन्हें भी लूटने का प्रयास किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट के 1450 रुपए, नकली पिस्टल, दो मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, पुलिस की वर्दी सहित अन्य सामान बरामद हुई है। 

मुजफ्फरपुर के चालक से की थी लूट
डीएसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना स्थित हरिहरपुर भिखी गांव निवासी पिकअप चालक शिवलाल कुमार व उपचालक सुनील कुमार हाजीपुर से चोकर लेकर शिवहर आए थे। माल उतारने के बाद लौटने के दौरान श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पुल के समीप शानिवार की रात पुलिस की वर्दी में अपराधियों ने गाड़ी रोककर लूटपाट की। इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी पहाड़पुर पुल के पास पहुंचे जहां अपराधियों ने वाहन रोक नकली पिस्टल सटा दी थी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA