बिहार में दिल दहला देने वाला हादसा: दूल्हा-दु्ल्हन डालने वाले थे जयमाला, तभी भरभराकर गिरा घर का छज्जा

Published : Jun 15, 2022, 10:07 AM IST
बिहार में दिल दहला देने वाला हादसा: दूल्हा-दु्ल्हन डालने वाले थे जयमाला, तभी भरभराकर गिरा घर का छज्जा

सार

बिहार के औरंगाबाद जिले में शादी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दूल्हा-दुल्हन को देखने महिलाएं मकान की बॉलकनी में खड़ी थीं, तभी अचानक वह छज्जा भरभराकर गिर गया। गई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। देखते ही देखते शादी में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां एक शादी की खुशियों के बीच अचानक चीखें सुनाई देने लगीं। यहां दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहना ही रहे थे कि अचानक इसी दौरान मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। जिसके चलते शादी में आए कई मेहमान चोटिल हो गए। देखते ही देखते भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पहले लोगों को अस्पताल में भर्ती कारया गया, इसके बाद वैवाहिक रस्में कराई गईं।

दूल्हा-दुल्हन के स्टेज पर पहुंचते ही गिरा छज्जा
दरअसल, यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हारीबारी गांव की बताई जा रही है। जहां दो दिन पहले गांव में यहां के रहने वाले जयप्रकाश की बेटी की शादी थी। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर आ चुके थे, दोनों को देखने के लिए घर और गांव की महिलाएं सामने एक मकान के छज्जे पर खड़ी थीं। वजन ज्यादा होने के कारण यह छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवतियां घायल हो गईं।

जरा सी लापरवाही में हुआ बड़ा हादसा
 छज्जा गिरने की इस घटना में दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना में कई महिलाएं गंभीर रुप से घायल हैं। जिनका इलाज  सदर अस्पताल में जारी है। बताया जाता है कि स घटना में घायल होने वाली कई महिलाएं तो दुल्हन के परिवार की बताई जा रही हैं। जो बड़े अरमान से जयमाला देखने पहुंची थीं, लेकिन जरा सी लापरवाही के चलते वह हादसे का शिकार हो गईं। ना तो जयमाला देख पाईं और ना ही पूरी शादी। वीडियो भी सामने आया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायलों को भर्ती कराने के बाद ही शादी की सभी रस्मों को पूरा किया गया। इस मामले को लेकर  कुछ लोगों का कहना है कि छज्जा की क्षमता से ज्यादा उस पर वजन आ गया  था, जिसके चलते यह घटना घट गई। वहीं मकान भी काफी पुराना था।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी