महिला ने अपनी शिकायत में कहा-उसका पति मुझे शराब पीने और छोटे-छोटे कपड़े पहनकर पार्टियों में जाने को कहता था। वह मॉडर्न बनाना चाहता था और अलग तरह की ड्रेस को पहनने का दबाव बनाता था। जब मैंने उसकी इस बात से इनकार किया तो उसने मुझे तीन तलाक दे दिया।
पटना. केंद्र सरकार ने कानून बनाकर तीन तलाक को अपराध घोषित कर दिया है। इसके बावजूद भी महिलाओं को उनके पतियों द्वारा तीन तलाक दिए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार की राजधानी में सामने आया है, जहां एक पति ने पत्नी को इसके लिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने मॉडर्न बनने और शराब पीने से मना कर दिया था।
पति की बात नहीं मानी तो दे दिया तीन तलाक
महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा-उसका पति मुझे शराब पीने और छोटे-छोटे कपड़े पहनकर पार्टियों में जाने को कहता था। वह मॉडर्न बनाना चाहता था और अलग तरह की ड्रेस को पहनने का दबाव बनाता था। जब मैंने उसकी इस बात से इनकार किया तो पहले तो उसने मुझे घर से निकलने को कहा, मैं नहीं निकली तो उसने मुझे तीन तलाक दे दिया।
नाइट पार्टीयों में शॉर्ट ड्रेस पहनने का कहता था
पीड़ता ने कहा साल-2015 में मेरी शादी इमरान मुस्तफा से शादी हुई थी शादी के बाद हम लोग दिल्ली चले गए थे। लेकिन वहां जाकर वह मुझसे दिल्ली की मॉडर्न लड़कियों की तरह बनाना चाहता था। वह चाहता था मैं उसके साथ उसके नाइट पार्टीयों में जाऊं और शॉर्ट ड्रेस पहनू। मैं ऐसा करने से मना करती तो वह मेरे साथ मारपीट करता था।
मॉडर्न के चक्कर में पत्नी का करा दिया एबॉर्शन
महिला की शिकायत पर बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए कहा- मामले के आरोपी को तलब किया है। आयोग ने कहा- वह पत्नी को मॉडर्न बनाने के चक्कर में महिला को आए दिन परेशान करता था। उसने पीड़िता का जबरदस्ती एबॉर्शन भी करा दिया है।