बीवी की एक गलती से जेल चला गया पति, फेसबुक पर प्यार के बाद दोनों ने की थी शादी

Published : Dec 27, 2020, 03:24 PM ISTUpdated : Dec 27, 2020, 03:31 PM IST
बीवी की एक गलती से जेल चला गया पति, फेसबुक पर प्यार के बाद दोनों ने की थी शादी

सार

पुलिस ने प्रेमिका को बरामद कर लिया। इसके बाद बयान के लिए न्यायालय में पेश किया। जहां प्रेमिका ने बरामदगी के बाद अपने स्वजनों के दबाव में प्रेमी पर जबरन अपहरण करने व शारीरिक संबंध बनाने को आरोप लगाया। इधर, आपसी रजामंदी के बाद दोनों पक्ष में आपसी सुलह हो गई और बिना जमानत कराए आरोपी अपनी पत्नी के साथ विश्वनाथ नगर में किराए पर एक मकान में रह रहा था।   

बेगूसराय (Bihar) । बीवी की एक गलती से पति को जेल जाना पड़ा। दरअसल दोनों ने फेसबुक पर प्यार करने  के बाद भागकर शादी की थी। इसके बाद पकड़े जाने पर पत्नी ने परिवार वालों के दबाव में आकर झूठा बयान कोर्ट में दे दी। हालांकि मामला सुलह-समझौते के आधार शांत हो गया था और दोनों  किराए के मकान में साथ रहने लगे थे। लेकिन, कानून की नजर में आरोपी गुनाहगार था, जिसे बेगूसराय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आज उसका चालान न्यायालय भेज दिया। 

यह है पूरा मामला
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसपास के लड़का और लड़की के बीच फेसबुक से नजदीकियां बढ़ी। इसके बाद दोनों मिलने लगे थे। कुछ दिनों के बाद दोनों ने भागकर शादी कर ली। जिसके बाद स्वजनों ने उन्हें तलाशना शुरू कर दिया था। लड़की के न मिलने पर परिवार के सदस्यों ने नगर थाने ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करा दी थी।

परिवार के दबाव में आकर दिया बयान
पुलिस ने प्रेमिका को बरामद कर लिया। इसके बाद बयान के लिए न्यायालय में पेश किया। जहां प्रेमिका ने बरामदगी के बाद अपने स्वजनों के दबाव में प्रेमी पर जबरन अपहरण करने व शारीरिक संबंध बनाने को आरोप लगाया। इधर, आपसी रजामंदी के बाद दोनों पक्ष में आपसी सुलह हो गई और बिना जमानत कराए आरोपी अपनी पत्नी के साथ विश्वनाथ नगर में किराए पर एक मकान में रह रहा था। 


(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी