पति ने सड़क पर की पत्नी की हत्या, फिर थाने जाकर किया सरेंडर, सामने आ रही ये कहानी

Published : Aug 09, 2020, 09:19 AM ISTUpdated : Aug 09, 2020, 09:29 AM IST
पति ने सड़क पर की पत्नी की हत्या, फिर थाने जाकर किया सरेंडर, सामने आ रही ये कहानी

सार

बक्सर एसपी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लगभग तीन वर्षों पूर्व की विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।   

बक्सर (BIHAR) । पति ने अपनी पत्नी की बीच सड़क पर पहले हत्या की। इसके बाद खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। यह घटना जिले के ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर चौराहे की है। वहीं, घटना को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच करीब तीन साल से छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता जा रहा है। एक दूसरे से काफी खफा रह रहे थे। जीवन-यापन के लिए पत्नी ने ब्रम्हपुर बाजार के कुमार मॉल में नौकरी शुरू कर दी थी। शुक्रवार की सुबह जब वो अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। इसी दरम्यान सनकी पति ने उसकी हत्या कर दी।

गांव के लोगों ने सुनाई ये कहानी
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्नी के अवैध संबंध की वजह से दोनों में अनबन थी। इससे तंग आकर पति ने यह कदम उठाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मना करने पर आरोपी धमकी देते हुए अपने पास किसी को आने नहीं दे रहा था। स्थानीय लोगों ने ईट पत्थर से हमला कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, मगर आरोपी हाथ में हथियार लिए सीधे थाने जा पहुंचा।

एसपी ने कही ये बातें
बक्सर एसपी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लगभग तीन वर्षों पूर्व की विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी