
पटना। राजधानी से हत्या का एक अजीब मामला सामने आया है। फुलवारीशरीफ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कैंची घोंपकर मार डाला और उसके बाद फुलवारीशरीफ थाना पर पहुंचकर पुलिस को बताया कि मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है। मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके घर की तलाशी ली जहां से उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश बरामद हुआ। मामले में मृतका की पहचान दरभंगा की अजमती खातून उर्फ पिंकी के रूप में हुई है। जबकि उसकी हत्या करने वाला युवक मो. जुनैद है। मो. जुनैद ने पिछले महीने ही अजमती खातून से शादी की थी।
पापा बहुत खराब आदमी, मेरी मां को मार डालाः समीर
थाने में पहुंचकर पति ने कहा कि उसकी पत्नी की कई लोगों से अवैध संबंध था, इसलिए उसकी हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिंकी ने तीन शादी की थी। पिंकी की पहली शादी दरभंगा, दूसरी शादी मुजफ्फरपुर में जबकि तीसरी शादी जुनैद से पटना में की थी। मृतका के दूसरे पति शमशाद खान के पुत्र समीर ने थानेदार से फरियाद लगाया कि पापा को फांसी दे दो। वह बहुत खराब आदमी है। उसने मेरी मां को मार डाला। स्कूल ड्रेस में थाने पहुंचा सात वर्षीय समीर ने आगे बताया कि पापा बराबर मां से पैसे मांगता था। नहीं देने पर मारपीट करता था।
15 फरवरी को 10 साल छोटे जुनैद से की थी शादी
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम से लिए भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त हुए कैंची को भी बरामद कर लिया गया है। थानेदार मो. रफीकुर रहमान ने बताया कि पहली नजर में अवैध संबंध और रुपए को लेकर हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस हर बिंदू पर तहकीकात कर रही है। बता दें कि मृतका अजमती खातून ने 15 फरवरी को अपने से 10 साल छोटे जुनैद से शादी की थी। जुनैद फुलवारशरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला निवासी अमानुल्लाह खान का पुत्र है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।